Sports

फ्रांस : लियोनल मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन में आने से नेमार की बढ़ी काइलिन म्बापे से दूरी

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 22 Dec 2021 06:12 AM IST

सार

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन में आने से नेमार की काइलिन म्बापे से दूरी बढ़ने लगी है।  मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि काइलिन म्बापे के मुकाबले मेसी बार्सिलोना क्लब के अपने पूर्व साथी ब्राजील के नेमार के साथ ज्यादा घुले-मिले रहते हैं।
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन में आने से टीम के ड्रेसिंग रूम में खेमेबाजी होने लगी है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि काइलिन म्बापे के मुकाबले मेसी बार्सिलोना क्लब के अपने पूर्व साथी ब्राजील के नेमार के साथ ज्यादा घुले-मिले रहते हैं।

क्लब में खेमेबाजी के बीच अलग-थलग पड़ रहे काइलिन
कथित खेमेबाजी से ज्यादा फर्क म्बापे पर पड़ा। जब 2017 में म्बापे टीम में आए थे तो नेमार के साथ अच्छी दोस्ती थी। इस साल के शुरू में ही नेमार और म्बापे के बीच रिश्तों में दरार दिखी थी जब मोंटेपेलियर के खिलाफ मुकाबले के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। हालांकि बाद में म्बापे ने कहा कि  वो नेमार का बहुत सम्मान करते हैं। 

जन्मदिन की पार्टी पर भी नहीं हुए शरीक
म्बापे ने सोमवार को जन्मदिन पर पार्टी दी थी जिसमें नेमार और मेसी शामिल नहीं हुए जबकि सर्जियो रामोस और हकीमी जैसे खिलाड़ी शरीक हुए थे। म्बापे का इस सीजन के अंत में क्लब से अनुबंध खत्म हो सकता है। जन्मदिन पार्टी में शामिल पीएसजी के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें पीएसजी 2050 की जर्सी भेंट की जिससे पता चलता है कि साथी खिलाड़ी उन्हें कितना चाहते हैं।

विस्तार

अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन में आने से टीम के ड्रेसिंग रूम में खेमेबाजी होने लगी है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि काइलिन म्बापे के मुकाबले मेसी बार्सिलोना क्लब के अपने पूर्व साथी ब्राजील के नेमार के साथ ज्यादा घुले-मिले रहते हैं।

क्लब में खेमेबाजी के बीच अलग-थलग पड़ रहे काइलिन

कथित खेमेबाजी से ज्यादा फर्क म्बापे पर पड़ा। जब 2017 में म्बापे टीम में आए थे तो नेमार के साथ अच्छी दोस्ती थी। इस साल के शुरू में ही नेमार और म्बापे के बीच रिश्तों में दरार दिखी थी जब मोंटेपेलियर के खिलाफ मुकाबले के दौरान दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। हालांकि बाद में म्बापे ने कहा कि  वो नेमार का बहुत सम्मान करते हैं। 

जन्मदिन की पार्टी पर भी नहीं हुए शरीक

म्बापे ने सोमवार को जन्मदिन पर पार्टी दी थी जिसमें नेमार और मेसी शामिल नहीं हुए जबकि सर्जियो रामोस और हकीमी जैसे खिलाड़ी शरीक हुए थे। म्बापे का इस सीजन के अंत में क्लब से अनुबंध खत्म हो सकता है। जन्मदिन पार्टी में शामिल पीएसजी के साथी खिलाड़ियों ने उन्हें पीएसजी 2050 की जर्सी भेंट की जिससे पता चलता है कि साथी खिलाड़ी उन्हें कितना चाहते हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular