Tech

फुल फीचर्स के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Vivo V23e 5G, अगले सप्ताह है लॉन्चिंग

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 22 Nov 2021 12:06 PM IST

सार

Vivo V23e 5G के फीचर्स जो सामने आए हैं उसके मुताबिक फोन में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, हालांकि यह 5जी मॉडल में होगा। 4जी मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

Vivo V23e 5G अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है लेकिन उससे पहले फोन के सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। Vivo V23e 5G के फीचर्स की जानकारी बेंचमार्क साइट गीकबेंच से मिली है। इसके अलावा  वीवो थाईलैंड की साइट पर Vivo V23e 5G की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। Vivo ने भी अपने इस अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया है।

Vivo V23e 5G के फीचर्स जो सामने आए हैं उसके मुताबिक फोन में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, हालांकि यह 5जी मॉडल में होगा। 4जी मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। गीकबेंच पर लिस्टिंग के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर Vivo V2126 है।

गीकबेंच पर Vivo V23e 5G का स्कोर सिंगल कोर में 471 और 558 के बीच है। वहीं मल्टीकोर टेस्ट में इसका स्कोर 1,551 से 1,726 है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में MT6833V/PNZA V प्रोसेसर है जो कि मीडियाटेक Dimensity 810 का कोडनेम है। फोन में 8 जीबी तक रैम और एंड्रॉयड 11 मिलेगा।

Vivo V23e 5G को मूनलाइट शैडो और सनशाइन कोस्ट कलर में पेश किया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम बेजल मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। वॉल्यूम और पावर बटन राइट साइड में मिलेंगे।

बता दें कि वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V23e को वियतनाम में लॉन्च किया है। नया फोन Vivo V21e का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे Vivo V21 5G और Vivo V21 के साथ इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Vivo V23e में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा वीवो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सलस का है। Vivo V23e में एक्सटेंडेड RAM 2.0 है जिसकी मदद से फोन खुद ही स्टोरेज में से 4 जीबी का इस्तेमाल रैम के लिए जरूरत पड़ने पर कर लेगा।
फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo V23e की स्पेसिफिकेशन
Vivo V23e में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 है। फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Vivo V23e का कैमरा
वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

विस्तार

Vivo V23e 5G अगले सप्ताह लॉन्च होने वाला है लेकिन उससे पहले फोन के सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। Vivo V23e 5G के फीचर्स की जानकारी बेंचमार्क साइट गीकबेंच से मिली है। इसके अलावा  वीवो थाईलैंड की साइट पर Vivo V23e 5G की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। Vivo ने भी अपने इस अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया है।

Vivo V23e 5G के फीचर्स जो सामने आए हैं उसके मुताबिक फोन में 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा, हालांकि यह 5जी मॉडल में होगा। 4जी मॉडल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। गीकबेंच पर लिस्टिंग के मुताबिक फोन का मॉडल नंबर Vivo V2126 है।

गीकबेंच पर Vivo V23e 5G का स्कोर सिंगल कोर में 471 और 558 के बीच है। वहीं मल्टीकोर टेस्ट में इसका स्कोर 1,551 से 1,726 है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में MT6833V/PNZA V प्रोसेसर है जो कि मीडियाटेक Dimensity 810 का कोडनेम है। फोन में 8 जीबी तक रैम और एंड्रॉयड 11 मिलेगा।

Vivo V23e 5G को मूनलाइट शैडो और सनशाइन कोस्ट कलर में पेश किया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले के साथ बहुत ही कम बेजल मिलेगा। चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। वॉल्यूम और पावर बटन राइट साइड में मिलेंगे।

बता दें कि वीवो ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V23e को वियतनाम में लॉन्च किया है। नया फोन Vivo V21e का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे Vivo V21 5G और Vivo V21 के साथ इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। Vivo V23e में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा वीवो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सलस का है। Vivo V23e में एक्सटेंडेड RAM 2.0 है जिसकी मदद से फोन खुद ही स्टोरेज में से 4 जीबी का इस्तेमाल रैम के लिए जरूरत पड़ने पर कर लेगा।

फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo V23e की स्पेसिफिकेशन

Vivo V23e में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 है। फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।

Vivo V23e का कैमरा

वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Source link

Click to comment

Most Popular