Sports
पैरा बैडमिंटन: भारतीय पैरा एथलीट के होटल से 100 मीटर दूर हुए दो ब्लास्ट, सभी खिलाड़ी सुरक्षित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कम्पाला
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 16 Nov 2021 09:11 PM IST
सार
ब्लास्ट में तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। इससे कम्पाला में दहशत फैल गई है। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रमोद भगत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इस ब्लास्ट में तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। इससे कम्पाला में दहशत फैल गई है। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के चीफ कोच गौरव खन्ना ने कहा कि ब्लास्ट 100 मीटर की दूरी पर हुआ और टीम को इससे कोई खतरा नहीं है। कुछ खिलाड़ी उस वक्त बैडमिंटन हॉल के लिए निकल रहे थे। हालांकि, ब्लास्ट से अफरा-तफरी मची और खिलाड़ी अपने रूम में लौट आए। हमने भारतीय दूतावास से बात की है और कोई चिंता की बात नहीं है।
गौरव ने कहा कि इससे टूर्नामेंट और टीम के शेड्यूल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमारा दल काफी बड़ा है। इसमें 54 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्साहित हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह एक सोची समझी साजिश थी। इसे कट्टर पंथियों ने अंजाम दिया था। इस बम ब्लास्ट में तीन आत्मघाती हमलावरों की मौत हो गई।
टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत भी इस टूर्नामेंट में खेलने गए हैं। भगत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हम सुरक्षित हैं। ब्लास्ट हुए थे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा शेड्यूल तय समय के मुताबिक रहेगा। हमें ब्लास्ट महसूस नहीं हुआ। असहज जरूर थे, लेकिन अब सब नॉर्मल है। एक होटल में 15 खिलाड़ी ठहरे हैं। वहीं, 15-20 खिलाड़ी दूसरे होटल में थे। सभी सुरक्षित हैं।
विस्तार
यूगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनशनल में हिस्सा लेने गए भारतीय दल के होटल के पास दो बम ब्लास्ट हुए। हालांकि, इससे भारतीय खिलाड़ियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं। भारतीय पैरा शटलर यूगांडा की राजधानी कम्पाला के एक होटल में ठहरे थे। मंगलवार को इसी होटल से 100 मीटर दूरी पर बम ब्लास्ट हुए।
इस ब्लास्ट में तीन स्थानीय लोगों की मौत हो गई। इससे कम्पाला में दहशत फैल गई है। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के चीफ कोच गौरव खन्ना ने कहा कि ब्लास्ट 100 मीटर की दूरी पर हुआ और टीम को इससे कोई खतरा नहीं है। कुछ खिलाड़ी उस वक्त बैडमिंटन हॉल के लिए निकल रहे थे। हालांकि, ब्लास्ट से अफरा-तफरी मची और खिलाड़ी अपने रूम में लौट आए। हमने भारतीय दूतावास से बात की है और कोई चिंता की बात नहीं है।
Indian Team is Safe!There is multiple Bomb Blast 100 mtr away from official Hotel in which @parabadmintonIN team staying incl. @GauravParaCoach
& @PramodBhagat83 @manojsarkar07@joshimanasi11@IndiainUganda@Media_SAI @ParalympicIndia @YASMinistry @IndiaSports @PMOIndia https://t.co/bAlsNdK4XS pic.twitter.com/TldWuwlXUn
— Para-Badminton India (@parabadmintonIN) November 16, 2021
गौरव ने कहा कि इससे टूर्नामेंट और टीम के शेड्यूल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हमारा दल काफी बड़ा है। इसमें 54 खिलाड़ी शामिल हैं। सभी टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्साहित हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह एक सोची समझी साजिश थी। इसे कट्टर पंथियों ने अंजाम दिया था। इस बम ब्लास्ट में तीन आत्मघाती हमलावरों की मौत हो गई।
टोक्यो पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत भी इस टूर्नामेंट में खेलने गए हैं। भगत ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हम सुरक्षित हैं। ब्लास्ट हुए थे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। हमारा शेड्यूल तय समय के मुताबिक रहेगा। हमें ब्लास्ट महसूस नहीं हुआ। असहज जरूर थे, लेकिन अब सब नॉर्मल है। एक होटल में 15 खिलाड़ी ठहरे हैं। वहीं, 15-20 खिलाड़ी दूसरे होटल में थे। सभी सुरक्षित हैं।