videsh
पेगासस स्पाईवेयर: पीएम इमरान के फोन की जासूसी को लेकर यूएन पहुंचा पाकिस्तान
एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 25 Jul 2021 12:26 AM IST
सार
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद इस मामले को उपयुक्त वैश्विक प्लेटफार्मों के ध्यान में लाने का इरादा रखता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर चिंता जताई है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाक पीएम इमरान खान समेत विदेशियों की जासूसी की है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चौधरी ने कहा, हमने गंभीर चिंता के साथ हाल की अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिनमें खुलासा किया गया है कि भारत सरकार ने अपने नागरिकों और विदेशियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्राइली स्पाइवेयर का उपयोग कर जासूसी की है।
प्रवक्ता ने कहा कि व्यापक निगरानी और जासूसी अभियान वैश्विक मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। जबकि भारत पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है।
विस्तार
पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर चिंता जताई है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाक पीएम इमरान खान समेत विदेशियों की जासूसी की है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चौधरी ने कहा, हमने गंभीर चिंता के साथ हाल की अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिनमें खुलासा किया गया है कि भारत सरकार ने अपने नागरिकों और विदेशियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्राइली स्पाइवेयर का उपयोग कर जासूसी की है।
प्रवक्ता ने कहा कि व्यापक निगरानी और जासूसी अभियान वैश्विक मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। जबकि भारत पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है।