videsh

पेगासस स्पाईवेयर: पीएम इमरान के फोन की जासूसी को लेकर यूएन पहुंचा पाकिस्तान

Posted on

एजेंसी, इस्लामाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 25 Jul 2021 12:26 AM IST

सार

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाहिद हफीज चौधरी ने कहा कि इस्लामाबाद इस मामले को उपयुक्त वैश्विक प्लेटफार्मों के ध्यान में लाने का इरादा रखता है।
 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
– फोटो : Twitter

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक ने संयुक्त राष्ट्र से जासूसी के लिए पेगासस स्पाईवेयर के इस्तेमाल को लेकर भारत पर आरोप मढ़ा है।

पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर चिंता जताई है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाक पीएम इमरान खान समेत विदेशियों की जासूसी की है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चौधरी ने कहा, हमने गंभीर चिंता के साथ हाल की अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिनमें खुलासा किया गया है कि भारत सरकार ने अपने नागरिकों और विदेशियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्राइली स्पाइवेयर का उपयोग कर जासूसी की है।

प्रवक्ता ने कहा कि व्यापक निगरानी और जासूसी अभियान वैश्विक मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। जबकि भारत पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है।

विस्तार

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक ने संयुक्त राष्ट्र से जासूसी के लिए पेगासस स्पाईवेयर के इस्तेमाल को लेकर भारत पर आरोप मढ़ा है।

पाकिस्तान ने मीडिया में आई उन खबरों पर चिंता जताई है, जिनमें कहा गया है कि भारत ने पाक पीएम इमरान खान समेत विदेशियों की जासूसी की है। पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र से मामले की जांच कराने का अनुरोध भी किया है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चौधरी ने कहा, हमने गंभीर चिंता के साथ हाल की अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिनमें खुलासा किया गया है कि भारत सरकार ने अपने नागरिकों और विदेशियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्राइली स्पाइवेयर का उपयोग कर जासूसी की है।

प्रवक्ता ने कहा कि व्यापक निगरानी और जासूसी अभियान वैश्विक मानदंडों का स्पष्ट उल्लंघन है। जबकि भारत पेगासस जासूसी से जुड़े सभी आरोपों को पहले ही खारिज कर चुका है।

Source link

Click to comment

Most Popular