Tech

नए बैंकिंग मैलवेयर की हुई पहचान, इस एप को तुरंत करें डिलीट

Posted on

नए बैंकिंग मैलवेयर Xenomorph की हुई पहचान, इस एप को तुरंत करें डिलीट
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 23 Feb 2022 12:20 PM IST

सार

Xenomorph मैलवेयर Fast Cleaner नाम के एप में है जिसे 50 हजार से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस एप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को इसमें मैलवेयर के होने की भनक तक नहीं लगेगी।
 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

एक और नए एंड्रॉयड मैलवेयर की पहचान हुई है। थ्रेट फैब्रिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक Xenomorph एक बैंकिंग ट्रोजन है जो कि एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना रहा है। यह गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद एक एप में है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी संदिग्ध एप को प्ले-स्टोर से हटाया नहीं गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक Xenomorph मैलवेयर यूरोप के एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना रहा है। Xenomorph मैलवेयर Fast Cleaner नाम के एप में है जिसे 50 हजार से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस एप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को इसमें मैलवेयर के होने की भनक तक नहीं लगेगी।

बैंकिंग ट्रोजन Xenomorph आपके फोन में मौजूद बैंक डीटेल या बैंक एप से निजी जानकारी चुराने में सक्षम है। यह आपके बैंक से आने वाले प्रत्येक मैसेज पर नजर रखता है। फोन में एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह यूजर्स की एक-एक गतिविधि पर नजर रखता है।

पूरी जानकारी लेने के बाद यह बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसा एक इंटरफेस तैयार करता है जो कि आपके बैंक के वेब या एप जैसा ही होता है और इसी के जरिए यह यूजर्स को चूना लगाता है। तो आपके लिए यही बेहतर है कि Fast Cleaner एप को अपने फोन से जितना जल्दी हो सकते डिलीट कर दें।

विस्तार

एक और नए एंड्रॉयड मैलवेयर की पहचान हुई है। थ्रेट फैब्रिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक Xenomorph एक बैंकिंग ट्रोजन है जो कि एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना रहा है। यह गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद एक एप में है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भी संदिग्ध एप को प्ले-स्टोर से हटाया नहीं गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक Xenomorph मैलवेयर यूरोप के एंड्रॉयड यूजर्स को निशाना बना रहा है। Xenomorph मैलवेयर Fast Cleaner नाम के एप में है जिसे 50 हजार से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस एप को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स को इसमें मैलवेयर के होने की भनक तक नहीं लगेगी।

बैंकिंग ट्रोजन Xenomorph आपके फोन में मौजूद बैंक डीटेल या बैंक एप से निजी जानकारी चुराने में सक्षम है। यह आपके बैंक से आने वाले प्रत्येक मैसेज पर नजर रखता है। फोन में एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह यूजर्स की एक-एक गतिविधि पर नजर रखता है।

पूरी जानकारी लेने के बाद यह बैंकिंग ट्रांजेक्शन जैसा एक इंटरफेस तैयार करता है जो कि आपके बैंक के वेब या एप जैसा ही होता है और इसी के जरिए यह यूजर्स को चूना लगाता है। तो आपके लिए यही बेहतर है कि Fast Cleaner एप को अपने फोन से जितना जल्दी हो सकते डिलीट कर दें।

Source link

Click to comment

Most Popular