videsh
दुनिया में कोरोना : नए संक्रमितों में अमेरिका अब भी शीर्ष पर, यूरोप-अफ्रीका में घट रहे मामले
सार
दक्षिण कोरिया में मंगलवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने संक्रमण के नए मामलों की संख्या 8,571 बताई है। इससे पहले लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले 7,000 से अधिक थे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विश्व में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35.59 करोड़ के पार हो चुका है जबकि पिछले दो वर्ष के दौरान इस महामारी में 56,24 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, यूरोप और अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या घटने के सकारात्मक समाचार भी हैं। यूरोप में दो दिन पूर्व 12.45 लाख नए केस आए थे, वे मंगलवार तड़के घटकर लगभग 10 लाख रह गए हैं।
इटली सरकार के कोविड इमरजेंसी कमिश्नर फ्रांसेस्को पाउलो ने कहा है कि महामारी का चरम गुजर चुका है। इटली में 8 जनवरी को सर्वाधिक 2.28 लाख मामले दर्ज हुए लेकिन इसके बाद से इनमें लगातार कमी आई है। इसी तरह, अफ्रीका, जहां से कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप पूरी दुनिया में फैला, में पिछले दो दिनों में नए मामले लगभग एक तिहाई घट गए हैं। दो दिन पूर्व अफ्रीका में करीब 30,000 मामले दर्ज हुए।
दक्षिण कोरिया में मंगलवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने संक्रमण के नए मामलों की संख्या 8,571 बताई है। इससे पहले लगातार तीन दिन तक संक्रमण के मामले 7,000 से अधिक थे। यहां कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप डेल्टा से दोगुने से अधिक तेजी से संक्रमण फैला रहा है।
इस्राइली विशेषज्ञ समिति ने दी चौथी खुराक की सलाह
विशेषज्ञ समिति ने शोध का हवाला देकर सरकार को सुझाया है कि वह 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड रोधी टीके की चौथी खुराक देना शुरू करे।
ब्रिटेन ने अगले माह से यहां पहुंचने वाले भारतीयों समेत सभी टीका लगवाए यात्रियों के लिए कोविड-19 परीक्षण की अनिवार्यता को हटा दिया है। परिवहन, स्वास्थ्य व सामाजिक देखभाल मंत्रालय ने कहा कि 11 फरवरी को सुबह 4 बजे से कोरोना परीक्षण की अनिवार्यता टीकाकरण करा चुके यात्रियों से हटा ली जाएगी।
इस तिथि के बाद ब्रिटेन में सिर्फ एक लोकेटर फॉर्म भरना होगा। हालांकि जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया होगा उन्हें यात्रा से दो दिन पहले आरटीपीसीआर जांच करानी होगी। इसके अलावा, 18 से कम उम्र वालों के लिए टीकाकरण की कोई जरूरत नहीं मानते हुए उन्हें पूरी तरह से वैक्सीनेटेड माना जाएगा।
विस्तार
विश्व में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 35.59 करोड़ के पार हो चुका है जबकि पिछले दो वर्ष के दौरान इस महामारी में 56,24 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच, यूरोप और अफ्रीका में संक्रमितों की संख्या घटने के सकारात्मक समाचार भी हैं। यूरोप में दो दिन पूर्व 12.45 लाख नए केस आए थे, वे मंगलवार तड़के घटकर लगभग 10 लाख रह गए हैं।
इटली सरकार के कोविड इमरजेंसी कमिश्नर फ्रांसेस्को पाउलो ने कहा है कि महामारी का चरम गुजर चुका है। इटली में 8 जनवरी को सर्वाधिक 2.28 लाख मामले दर्ज हुए लेकिन इसके बाद से इनमें लगातार कमी आई है। इसी तरह, अफ्रीका, जहां से कोरोना का ओमिक्रॉन स्वरूप पूरी दुनिया में फैला, में पिछले दो दिनों में नए मामले लगभग एक तिहाई घट गए हैं। दो दिन पूर्व अफ्रीका में करीब 30,000 मामले दर्ज हुए।