videsh

दुखद: मशहूर हास्य कलाकार जैकी मेसन का निधन, परिवार ने जारी किया शोक संदेश

Posted on

एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 26 Jul 2021 06:24 AM IST

सार

मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।

मशहूर हास्य कलाकार जैकी मेसन
– फोटो : Wikipedia

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (स्टैंड-अप कॉमेडियन) जैकी मेसन का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

मेसन का जन्म शेबॉयगन में हुआ था। पांच साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मैनहटन आ गए। 1980 के दशक में मेसन अपने प्रसिद्ध वन-मैन शो ‘द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू मी’ से लोकप्रिय हुए।

वह महारानी और प्रिंस चार्ल्स के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थे और उन्होंने कई बार शाही परिवार के लिए प्रदर्शन भी किया। मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।

विस्तार

यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (स्टैंड-अप कॉमेडियन) जैकी मेसन का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।

मेसन का जन्म शेबॉयगन में हुआ था। पांच साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मैनहटन आ गए। 1980 के दशक में मेसन अपने प्रसिद्ध वन-मैन शो ‘द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू मी’ से लोकप्रिय हुए।

वह महारानी और प्रिंस चार्ल्स के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थे और उन्होंने कई बार शाही परिवार के लिए प्रदर्शन भी किया। मेसन उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।

Source link

Click to comment

Most Popular