Entertainment
'थार' पर रार: सांसद सनी देओल ने विधायक को कार की जल्द डिलीवरी के लिए की सिफारिश, अपने-पराये सबने कसा तंज
संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 13 Aug 2021 12:54 PM IST
अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी को लेकर अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले गुरदासपुर लोकसभा हलके के सांसद और बॉलीवुड स्टार सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सांसद सनी देओल ने सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को ‘थार’ गाड़ी जल्द डिलीवर करने के लिए महिंद्रा फोर व्हीलर के डीलर को सिफारिश पत्र भेजा है। हालांकि, सनी देओल ने यह पत्र फरवरी में डीलर को भेजा था। लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह पत्र वायरल हो गया है। इसी को लेकर कांग्रेस समेत अन्य सियासी दल सनी देओल को घेर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सनी देओल काफी ट्रोल हो रहे हैं। लोग उनकी फिल्मों के सीन को ‘थार’ और विधायक दिनेश बब्बू से जोड़कर मीम्स बना रहे हैं। यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव वरुण कोहली का कहना है कि अगर सनी देओल एक कार दिलवाने के लिए कंपनी को पत्र जारी कर सिफारिश कर सकते हैं तो फिर केंद्र सरकार को पत्र भेज कर कृषि कानूनों को रद्द करने की सिफारिश क्यों नहीं करते।