Entertainment
थप्पड़ विवाद : विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर के किसी समारोह में नहीं करेंगे शिरकत, लगा प्रतिबंध
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लास एंजेलिस
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 09 Apr 2022 05:59 AM IST
सार
ऑस्कर प्रेसीडेंट ने कहा 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था। लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
लेकिन अचानक हुए थप्पड़ कांड से ऑस्कर की सारी चर्चा विल स्मिथ की तरफ मुड़ गई। एकेडमी आफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था।
लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया। हालांकि इस घटना के बाद विल स्मिथ ने क्रिस राक से माफी मांगी थी और एक अप्रैल को एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था।
विस्तार
लेकिन अचानक हुए थप्पड़ कांड से ऑस्कर की सारी चर्चा विल स्मिथ की तरफ मुड़ गई। एकेडमी आफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था।
लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया। हालांकि इस घटना के बाद विल स्मिथ ने क्रिस राक से माफी मांगी थी और एक अप्रैल को एकेडमी से इस्तीफा दे दिया था।