Sports

डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट: मनिका और अर्चना की जोड़ी ने जीता युगल खिताब, 23वें नंबर की जोड़ी को हराया

Posted on

{“_id”:”6188203513ada028016f3a25″,”slug”:”wtt-contender-lasko-tournament-manika-and-archana-pair-won-the-doubles-title-defeating-no-23-pair”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट: मनिका और अर्चना की जोड़ी ने जीता युगल खिताब, 23वें नंबर की जोड़ी को हराया”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लास्को (स्लोवानिया)।
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 08 Nov 2021 12:21 AM IST

सार

इससे पहले मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीन की वैंग यिडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

मनिका और अर्चना की जोड़ी ने जीता युगल खिताब
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। 

दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टो रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया। 

मनिका-अर्चना का यह जोड़ी के रूप में पहला बड़ा खिताब है। हालांकि मनिका को एकल के सेमीफाइनल में चीन की वांग यिदी के हाथों 2-4 से हार मिली। 

मनिका-अर्चना ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 हराया था। इससे पहले मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीन की वैंग यिडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने मनिका को 2-4 से हराया। टोक्यो ओलंपिक के बाद विवादों में रहीं मनिका का यह पहला खिताब था।

विस्तार

शीर्ष भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अर्चना गिरीश कामथ के साथ मिलकर डब्ल्यूटीटी कंटेडर लास्को टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। 

दुनिया की 36वें नंबर की मनिका-अर्चना की जोड़ी ने फाइनल में 23वें नंबर की प्यूर्टो रिको की मेलिनी डियाज और एड्रियाना डियाज की जोड़ी को 11-3, 11-8, 12-10 से हराया। 

मनिका-अर्चना का यह जोड़ी के रूप में पहला बड़ा खिताब है। हालांकि मनिका को एकल के सेमीफाइनल में चीन की वांग यिदी के हाथों 2-4 से हार मिली। 

मनिका-अर्चना ने सेमीफाइनल में चीन की लियु वीशान और वांग यिदी की जोड़ी को 3-2 हराया था। इससे पहले मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स में कांस्य पदक जीता था। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्हें चीन की वैंग यिडी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने मनिका को 2-4 से हराया। टोक्यो ओलंपिक के बाद विवादों में रहीं मनिका का यह पहला खिताब था।

Source link

Click to comment

Most Popular