Entertainment
जब बड़े भाई को रास नहीं आई यश चोपड़ा और साधना की मोहब्बत
निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा बॉलीवुड के रोमांस किंग थे. उन्होंने जितनी शिद्दत से पर्दे पर मोहब्बत की खुशबू बिखेरी उतनी ही शिद्दत से खुद भी मोहब्बत की…हालांकि उन्होंने शादी पामेला चोपड़ा से की लेकिन उनकी जिंदगी में दो अभिनेत्रियां मोहब्बत बनकर आईं…एक तो मुमताज जिनके बारे में मैं आपको पहले ही बता चुका हूं और दूसरी साधना…साधना से भी यश के इश्क के चर्चे खूब रहे…साधना और यश चोपड़ा की पहली मुलाकात फिल्म वक्त के दौरान हुई थी…यश चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक थे…इस फिल्म में बलराज साहनी, शशि कपूर, राजकुमार, सुनील दत्त जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे.फ़िल्म वक्त में उन्होंने साधना को कुछ इस तरीके से पेश किया कि हर दिल की धड़कन बढ़ गई.