videsh
चीन को लगेगी मिर्ची: अमेरिका ने माना भारत का लोहा, बताया- क्वाड की प्रेरक शक्ति और क्षेत्रीय विकास का इंजन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 15 Feb 2022 08:53 AM IST
सार
क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मेलबर्न में हुई बैठक के बाद अमेरिका द्वारा भारत की तारीफ चीन को परेशान कर सकता है। क्वाड की बैठक के प्रमुख एजेंडों में एक एजेंडा चीन पर नकेल कसना भी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
विश्व की प्रमुख शक्ति के रूप में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस बात को अब अमेरिका भी मानने लगा है। अमेरिका ने माना है कि भारत क्वाड की प्रेरक शक्ति है और क्षेत्रीय विकास का इंजन है। इतना ही नहीं अमेरिका ने भारत को हिंदी-प्रशांत क्षेत्र में अपना प्रमुख सहयोगी भी बताया है। अब अमेरिका द्वारा भारत की तारीफ को सुनकर चीन को एक बार फिर से मिर्ची लगना तय है।
विस्तार
विश्व की प्रमुख शक्ति के रूप में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है, इस बात को अब अमेरिका भी मानने लगा है। अमेरिका ने माना है कि भारत क्वाड की प्रेरक शक्ति है और क्षेत्रीय विकास का इंजन है। इतना ही नहीं अमेरिका ने भारत को हिंदी-प्रशांत क्षेत्र में अपना प्रमुख सहयोगी भी बताया है। अब अमेरिका द्वारा भारत की तारीफ को सुनकर चीन को एक बार फिर से मिर्ची लगना तय है।