Sports
खेल मंत्रालय का एलान: खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसी को मैनेजर बनने की नहीं देगा अनुमति, विदेश जाने के बनाए गए कड़े नियम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 09 Mar 2022 12:06 AM IST
सार
खेल मंत्रालय ने टीम के मैनेजर के नाम पर विदेश की सैर बंद कर दी है। मंत्रालय ने सभी खेल संघों को स्पष्ट कर दिया है अब विदेश में होने वाले टूर्नामेंटों में सिर्फ पूर्व खिलाड़ी और तकनीकी अधिकारी ही जा सकेंगे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
खेल संघों की ओर से किसी को भी टीम के साथ मैनेजर बनाकर भेजने की घटनाओं के बाद खेल मंत्रालय ने मैनेजरों का खर्च उठाना बंद कर दिया था, लेकिन अब उसने नए नियमों के साथ टीम मैनेजरों का खर्च उठाना तय कर लिया है। हालांकि इसके लिए मंत्रालय ने ऐसे कड़े नियम बना दिए हैं जिससे कोई भी खेल संघ टीम के साथ खिलाड़ी पृष्ठभूमि के अलावा अन्य किसी को मैनेजर बनाकर नहीं भेज सकेगा।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है टीम के साथ बतौर मैनेजर ऐसे मान्यता प्राप्त कोच या तकनीकि अधिकारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जा सकेंगे जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर टीम को संभालने का अनुभव हो। उन्हें अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए।
विस्तार
खेल संघों की ओर से किसी को भी टीम के साथ मैनेजर बनाकर भेजने की घटनाओं के बाद खेल मंत्रालय ने मैनेजरों का खर्च उठाना बंद कर दिया था, लेकिन अब उसने नए नियमों के साथ टीम मैनेजरों का खर्च उठाना तय कर लिया है। हालांकि इसके लिए मंत्रालय ने ऐसे कड़े नियम बना दिए हैं जिससे कोई भी खेल संघ टीम के साथ खिलाड़ी पृष्ठभूमि के अलावा अन्य किसी को मैनेजर बनाकर नहीं भेज सकेगा।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है टीम के साथ बतौर मैनेजर ऐसे मान्यता प्राप्त कोच या तकनीकि अधिकारी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जा सकेंगे जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर टीम को संभालने का अनुभव हो। उन्हें अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए।