Desh
क्रिसमस कार्यक्रमों में बाधा: कांग्रेस नेता चिदंबरम बोले- उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दें मोदी
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 27 Dec 2021 12:55 AM IST
सार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को उपदेश देने के बजाए हरियाणा और असम में क्रिसमस के कार्यक्रमों में उपद्रवियों द्वारा बाधा डालने वाले लोगों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
– फोटो : PTI
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को किया बाधित
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने लोगों से ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करने का आह्वान किया, उसी दिन उपद्रवियों ने हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया।
चिदंबरम ने कहा, कौन हैं ये उपद्रवी? रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। अगले दिन असम में एक चर्च में प्रार्थना बाधित की गई।
उन्होंने कहा, उपदेश देने के बजाय, प्रधानमंत्री को हरियाणा और असम की भाजपा सरकारों को उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदुत्व ब्रिगेड को ईसा मसीह की शिक्षाओं को पढ़ने का उपदेश देना चाहिए।
विस्तार
हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को किया बाधित
पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने लोगों से ईसा मसीह की शिक्षाओं को याद करने का आह्वान किया, उसी दिन उपद्रवियों ने हरियाणा के एक निजी स्कूल में क्रिसमस कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया।
चिदंबरम ने कहा, कौन हैं ये उपद्रवी? रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए। अगले दिन असम में एक चर्च में प्रार्थना बाधित की गई।
उन्होंने कहा, उपदेश देने के बजाय, प्रधानमंत्री को हरियाणा और असम की भाजपा सरकारों को उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें कानून के कटघरे में लाने का निर्देश देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि प्रधानमंत्री को हिंदुत्व ब्रिगेड को ईसा मसीह की शिक्षाओं को पढ़ने का उपदेश देना चाहिए।