Desh

कोरोना से बड़ी राहत: बीते 24 घंटों में दो हजार से भी कम मामले, 127 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज भी हुए कम

Posted on

{“_id”:”6236a60356561b4f1c307458″,”slug”:”corona-cases-in-india-20-march-covid19-cases-india-active-cases-today-health-ministry-corona-in-china-hongkong”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कोरोना से बड़ी राहत: बीते 24 घंटों में दो हजार से भी कम मामले, 127 लोगों की मौत, सक्रिय मामलों में भी गिरावट”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 20 Mar 2022 09:26 AM IST

सार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। इस दौरान  127 लोगों की मौत हो गई।

भारत में कोरोना के मामले
– फोटो : पीटीआई


पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

चीन और हॉन्गकॉन्ग में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही हो लेकिन भारत में अब राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। इस दौरान  127 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 26 हजार 240 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,65,122) हो गई है।  

विस्तार

चीन और हॉन्गकॉन्ग में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही हो लेकिन भारत में अब राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। इस दौरान  127 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि देश में अब केवल 26 हजार 240 सक्रिय मामले ही बचे हैं। सक्रिय मामलों में भारी कमी का मतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं महामारी की शुरुआत से अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 4.24 करोड़ (4,24,65,122) हो गई है।  

Source link

Click to comment

Most Popular