Desh

कोरोना टीकाकरण: वैक्सीनेशन को लेकर सबसे जागरूक भारत, 98 प्रतिशत वयस्क आबादी लगवाना चाहती है कोरोना का टीका 

Posted on

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 13 Dec 2021 09:01 AM IST

सार

सर्वे में बताया गया है कि केवल 1.5 करोड़ लोगों ने ही कोरोना टीका लगवाने को लेकर बहाने पेश किए। हालांकि, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं। 

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का काफी असर देखने को मिल रहा है। IANS-CVoter Covid Vaccine Tracker सर्वे के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत में हैं। यहां की 98 प्रतिशत वयस्क आबादी वैक्सीन लगवाने की चाह रखती है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में 89 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके बाद देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 133 करोड़ पहुंच गई है। इसमें 90 करोड़ वयस्क आबादी में से 81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। CVoter Covid Vaccine Tracker के अनुसार 90 करोड़ में अभी तक टीका न लगवाने वाले नौ करोड़ लोगों में 7.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने ही वैक्सीनेशन को लेकर बहाने पेश किए हैं। 

समझा कर लगवाया जा सकता है टीका
सर्वे के मुताबिक, जिन 1.5 करोड़ लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बहाने पेश किए हैं, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं। सर्वे में कहा गया है कि इन लोगों की काउंसलिंग की जाए तो वे लोग भी कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए तैयार हो जाएंगे। 

हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को लग रही वैक्सीन 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही है। भारत में इसके लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक वयस्क आबादी को पूरी तरह से कम से कम एक खुराक लगा दी जाए। 

विस्तार

कोरोना टीकाकरण को लेकर भारत में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान का काफी असर देखने को मिल रहा है। IANS-CVoter Covid Vaccine Tracker सर्वे के मुताबिक, वैक्सीन लगवाने की चाह रखने वाले सबसे ज्यादा लोग भारत में हैं। यहां की 98 प्रतिशत वयस्क आबादी वैक्सीन लगवाने की चाह रखती है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में 89 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके बाद देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 133 करोड़ पहुंच गई है। इसमें 90 करोड़ वयस्क आबादी में से 81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। CVoter Covid Vaccine Tracker के अनुसार 90 करोड़ में अभी तक टीका न लगवाने वाले नौ करोड़ लोगों में 7.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने ही वैक्सीनेशन को लेकर बहाने पेश किए हैं। 

समझा कर लगवाया जा सकता है टीका

सर्वे के मुताबिक, जिन 1.5 करोड़ लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बहाने पेश किए हैं, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं। सर्वे में कहा गया है कि इन लोगों की काउंसलिंग की जाए तो वे लोग भी कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए तैयार हो जाएंगे। 

हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को लग रही वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही है। भारत में इसके लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक वयस्क आबादी को पूरी तरह से कम से कम एक खुराक लगा दी जाए। 

Source link

Click to comment

Most Popular