Desh
कोरोना टीकाकरण: वैक्सीनेशन को लेकर सबसे जागरूक भारत, 98 प्रतिशत वयस्क आबादी लगवाना चाहती है कोरोना का टीका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Mon, 13 Dec 2021 09:01 AM IST
सार
सर्वे में बताया गया है कि केवल 1.5 करोड़ लोगों ने ही कोरोना टीका लगवाने को लेकर बहाने पेश किए। हालांकि, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में 89 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके बाद देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 133 करोड़ पहुंच गई है। इसमें 90 करोड़ वयस्क आबादी में से 81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। CVoter Covid Vaccine Tracker के अनुसार 90 करोड़ में अभी तक टीका न लगवाने वाले नौ करोड़ लोगों में 7.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने ही वैक्सीनेशन को लेकर बहाने पेश किए हैं।
समझा कर लगवाया जा सकता है टीका
सर्वे के मुताबिक, जिन 1.5 करोड़ लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बहाने पेश किए हैं, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं। सर्वे में कहा गया है कि इन लोगों की काउंसलिंग की जाए तो वे लोग भी कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को लग रही वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही है। भारत में इसके लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक वयस्क आबादी को पूरी तरह से कम से कम एक खुराक लगा दी जाए।
विस्तार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 में 89 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी गई। इसके बाद देश में कोरोना टीकाकरण की संख्या 133 करोड़ पहुंच गई है। इसमें 90 करोड़ वयस्क आबादी में से 81 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक लगाई जा चुकी है। CVoter Covid Vaccine Tracker के अनुसार 90 करोड़ में अभी तक टीका न लगवाने वाले नौ करोड़ लोगों में 7.5 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इसमें सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने ही वैक्सीनेशन को लेकर बहाने पेश किए हैं।
समझा कर लगवाया जा सकता है टीका
सर्वे के मुताबिक, जिन 1.5 करोड़ लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर बहाने पेश किए हैं, वे लोग भी टीकाकरण न करवाने को लेकर इतने कठोर नहीं हैं। सर्वे में कहा गया है कि इन लोगों की काउंसलिंग की जाए तो वे लोग भी कोरोना टीकाकरण करवाने के लिए तैयार हो जाएंगे।
हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को लग रही वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर दिन 60 से 70 लाख लोगों को कोरोना की खुराक दी जा रही है। भारत में इसके लिए हर घर दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि इस महीने के अंत तक वयस्क आबादी को पूरी तरह से कम से कम एक खुराक लगा दी जाए।