Tech

काम की बात: भेजे गए ईमेल को कैसे करें डिलीट? जान लीजिए जीमेल की ये खास ट्रिक

Posted on

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

कुछ साल पहले तक अधिकतर लोग जीमेल का उपयोग नहीं करते थे, लेकिन स्मार्टफोन के आ जाने के बाद से इसका इस्तेमाल बढ़ गया है। दरअसल, अब ईमेल भेजना लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। काफी लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि अभी भी अधिकतर जीमेल का इस्तेमाल ऑफिस में किया जाता है। कहीं भी ईमेल भेजना हो या कहीं से कोई ईमेल मंगाना हो, जीमेल एक आसान जरिया है। दुनियाभर के लोग इसे काफी पसंद करते हैं। यह जरूरी नहीं है कि ईमेल में आप सिर्फ टेक्स्ट लिख कर ही भेज सकते हैं, बल्कि फोटो या वीडियो भी भेजना हो तो इसके लिए जीमेल सबसे आसान जरिया है। जीमेल के कई ऐसे फीचर्स हैं, जो बेहद ही शानदार और काम के हैं। हालांकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। आइए जानते हैं जीमेल के एक खास फीचर के बारे में… 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

दरअसल, कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग जल्दबाजी में ईमेल भेजते समय गलती कर जाते हैं और वह गलत ईमेल ही सामने वाले के पास चला जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान मत होइए, बल्कि जीमेल के एक खास फीचर के बारे में जान लीजिए। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

गलत ईमेल आईडी पर या गलत भेजे गए ईमेल्स को आप आसानी से डिलीट या Undo कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले जीमेल के सेटिंग में जाना होगा, जहां आपको Undo Send का ऑप्शन दिखाई देगा। बस उसपर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपको कैंसिलेशन टाइम का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां आप अपनी सुविधानुसार टाइम सेट कर सकते हैं। फिर आपका फीचर एक्टिवेट हो जाएगा। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

अब आप जैसे ही किसी को ईमेल भेजेंगे, आपको नीचे की तरफ Undo का बटन दिखेगा। यहां से आप किसी के पास भी भेजे गए ईमेल्स को आसानी से डिलीट कर सकते हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular