Tech

काम की बात: कैसे पता लगाएं कि आधार कार्ड असली है या नकली, जान लीजिए आसान तरीका

Posted on

आधार कार्ड
– फोटो : iStock

आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान का एक बेहतरीन जरिया है। हर किसी के पास यह अहम दस्तावेज होना ही चाहिए। यह बहुत काम आता है। सरकारी कामों से लेकर घर या कार खरीदने तक, ऐसे हर काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा अगर आप कहीं किराये पर कमरा लेना चाहते हैं, तो भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आप मकान मालिक हैं और किसी को कमरा किराये पर दे रहे हैं तो यह बहुत जरूरी है कि उस व्यक्ति की पहचान का वैरिफिकेशन कर लें। अगर किराये पर कमरा लेने वाले व्यक्ति ने आपको अपने पहचान के रूप में आधार कार्ड की कॉपी दी है तो आप घर बैठे उसके आधार को वैरिफाई कर सकते हैं कि वह असली है या फर्जी। इसकी प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आइए जानते हैं कि आधार को कैसे वैरिफाई किया जा सकता है?

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

दरअसल, आजकल आधार कार्ड से जुड़े धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ रहे हैं। इसलिए यूआईडीएआई इसको लेकर लगातार लोगों को सतर्क करता रहता है। आप भी किसी परेशानी में न फंस जाएं, इसके लिए आधार का वैरिफिकेशन जरूर कर लें। 

आधार नंबर को वैरिफाई करने का तरीका
– फोटो : UIDAI

ऑनलाइन आधार को वैरिफाई करने के लिए सबसे पहले आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद वहां आधार सर्विसेज ऑप्शन के नीचे ‘वैरिफाई एन आधार नंबर’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा और उसके बाद ‘प्रोसीड टू वेरिफाई’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अगर आधार नंबर सही होगा तो स्क्रीन पर ‘आधार वैरिफिकेशन कंप्लीटेड’ लिखकर आ जाएगा और साथ ही उस व्यक्ति से जुड़ी जानकारी भी सामने दिख जाएगी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : iStock

mAadhaar एप के जरिये भी आप आधार का वैरिफिकेशन कर सकते हैं। दरअसल, प्रिंटेड आधार में एक क्यूआर कोड होता है। आपको बस ‘एम आधार’ एप में क्यूआर कोड स्कैनर खोलना है और कोड को स्कैन करना है। इसके बाद आधार की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। आप आधार से उस जानकारी का मिलान कर सकते हैं। 

Source link

Click to comment

Most Popular