Business

काम की खबर: बिना इंटरनेट के भी आसानी से जान सकते पीएफ बैलेंस, मिस्ड कॉल या एसएसम के जरिए ऐसे पता लगाएं

Posted on

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 11 Nov 2021 12:52 PM IST

सार

PF Balance: अपना पीएम बैलेंस जानने के लिए इंटरनेट या फिर मोबाइल डाटा की भी जरूरत नहीं है। बस अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल दीजिए या फिर एक एसएमस भेजिए और आपको तुरंत अपने खाते का लेखा-जोखा मिल जाएगा।  

पीएफ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

केंद्र सरकार की ओर से ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा आया है। खास बात यह है कि अपना पीएम बैलेंस जानने के लिए इंटरनेट या फिर मोबाइल डाटा की भी जरूरत नहीं है। बस अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल दीजिए या फिर एक एसएमस भेजिए और आपको तुरंत अपने खाते का लेखा-जोखा मिल जाएगा।  

एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस
ईपीएफओ (EPFO) के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है। लैन का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो लैन की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN लिखना है। उदाहरण के लिए हिंदी में जानकारी पाने के लिए आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

मिस्ड कॉल के जरिए जानकारी पाने का तरीका
आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद आपे नंबर पर एसएमस के माध्यम से आपके पीएफ खाते का पूरा लेखा-जोखा भेज दिया जाएगा। 

8.5 फीसदी ब्याज पहुंच रहा खातों में 
गौरतलब है कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे चुकी थी। लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी। अब ईपीएफओ सब्सक्राइबरों के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रही है।

ऑनलाइन ऐसे पता लगाते हैं खाते ब्योरा
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए उमंग ऐप खोलकर ईपीएफओ पर क्लिक करना होता है। इसके बाद Employee Centric Services और फिर View Passbook पर जाना होता है। अब आपको निर्धारित जगह पर यूएएन और पासवर्ड डालना होगा। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। इसे दर्ज करने के बाद ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

विस्तार

केंद्र सरकार की ओर से ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर के खातों में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके पीएफ खाते में कितना पैसा आया है। खास बात यह है कि अपना पीएम बैलेंस जानने के लिए इंटरनेट या फिर मोबाइल डाटा की भी जरूरत नहीं है। बस अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल दीजिए या फिर एक एसएमस भेजिए और आपको तुरंत अपने खाते का लेखा-जोखा मिल जाएगा।  

एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें बैलेंस

ईपीएफओ (EPFO) के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप 7738299899 पर EPFO UAN LAN (भाषा) भेजना है। लैन का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो लैन की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN लिखना है। उदाहरण के लिए हिंदी में जानकारी पाने के लिए आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

मिस्ड कॉल के जरिए जानकारी पाने का तरीका

आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद आपे नंबर पर एसएमस के माध्यम से आपके पीएफ खाते का पूरा लेखा-जोखा भेज दिया जाएगा। 

8.5 फीसदी ब्याज पहुंच रहा खातों में 

गौरतलब है कि सरकार पहले ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी दे चुकी थी। लेबर मिनिस्ट्री ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति दे दी थी। अब ईपीएफओ सब्सक्राइबरों के खातों में 8.5 फीसदी ब्याज जमा कर रही है।

ऑनलाइन ऐसे पता लगाते हैं खाते ब्योरा

अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं। इसके लिए उमंग ऐप खोलकर ईपीएफओ पर क्लिक करना होता है। इसके बाद Employee Centric Services और फिर View Passbook पर जाना होता है। अब आपको निर्धारित जगह पर यूएएन और पासवर्ड डालना होगा। ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा। इसे दर्ज करने के बाद ईपीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

Source link

Click to comment

Most Popular