Sports
एफआईएच प्रो लीग: भारतीय महिला हॉकी टीम की पहली हार, स्पेन ने 3-4 से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 10:12 PM IST
सार
चार मैचों में भारत की यह पहली हार है। वहीं लीग में स्पेन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत इससे पहले चीन को दो मैच में और ओमान को हरा चुकी है।
भारत बनाम स्पेन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
इसके बाद बेगोना जार्सिया (चौथे, 24वें मिनट) ने गोल दागा, जबकि मैलेन जार्सिया (15वें मिनट) ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम की जीत पक्की की। भारत की ओर से पदार्पण खिलाड़ी संगीता कुमारी (10वें मिनट), सलीमा तेते (22वें मिनट) और नमिता (49वें मिनट) ने गोल किया।
चार मैचों में भारत की यह पहली हार है। वहीं लीग में स्पेन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत इससे पहले चीन को दो मैच में और ओमान को हरा चुकी है।
विस्तार
एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों को स्पेन ने 3-4 से मात दी। स्पेन खिलाड़ी जिने ने मैच के शुरुआती 35 सेकंड में ही टीम के लिए पहला गोल कर भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना लिया।
इसके बाद बेगोना जार्सिया (चौथे, 24वें मिनट) ने गोल दागा, जबकि मैलेन जार्सिया (15वें मिनट) ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम की जीत पक्की की। भारत की ओर से पदार्पण खिलाड़ी संगीता कुमारी (10वें मिनट), सलीमा तेते (22वें मिनट) और नमिता (49वें मिनट) ने गोल किया।
चार मैचों में भारत की यह पहली हार है। वहीं लीग में स्पेन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत इससे पहले चीन को दो मैच में और ओमान को हरा चुकी है।