Sports
अर्जुन एरिगैसी: भारतीय ग्रैंडमास्टर ने पुर्तगाल में शतरंज टूर्नामेंट जीता, गुकेश दूसरे स्थान पर रहे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 24 Aug 2021 11:34 PM IST
सार
भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने द्वितीय टेरास डी ट्रेस-ओस-मोंटेस शतरंज ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एरिगैसी (ईएलओ रेटिंग 2597) 140 से अधिक खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट के नौ दौर में 8.5 अंक के साथ स्पष्ट विजेता बनकर उभरें। उन्होंने इस दौरान आठ जीत दर्ज की और एक मुकाबला ड्रा खेला। एरिगैसी ने इस दौरान 15 साल के गुकेश के अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोक्ष अमित दोशी को भी हराया। नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय मास्टर थॉमस बीर्डसन ही उन्हें ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे।
एरिगैसी ने इस जीत से 18.7 ईएलओं रेटिंग हासिल किए जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 2822 हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त गुकेश ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन एरिगैसी से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के इस खिलाड़ी को 17.7 ईएलओ अंक का फायदा हुआ। भारत के पांच खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें दोशी छह अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे।
विस्तार
एरिगैसी (ईएलओ रेटिंग 2597) 140 से अधिक खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट के नौ दौर में 8.5 अंक के साथ स्पष्ट विजेता बनकर उभरें। उन्होंने इस दौरान आठ जीत दर्ज की और एक मुकाबला ड्रा खेला। एरिगैसी ने इस दौरान 15 साल के गुकेश के अलावा भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोक्ष अमित दोशी को भी हराया। नीदरलैंड के अंतरराष्ट्रीय मास्टर थॉमस बीर्डसन ही उन्हें ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे।
एरिगैसी ने इस जीत से 18.7 ईएलओं रेटिंग हासिल किए जिससे उनके कुल रेटिंग अंक 2822 हो गए। चौथी वरीयता प्राप्त गुकेश ने आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन एरिगैसी से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के इस खिलाड़ी को 17.7 ईएलओ अंक का फायदा हुआ। भारत के पांच खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें दोशी छह अंकों के साथ 15वें स्थान पर रहे।