videsh

अमेरिका : विमान में नाबालिग के यौन शोषण पर भारतवंशी को 15 माह की जेल, पढ़ें कुछ प्रमुख खबरें

Posted on

सार

नेपाल से खबर है कि यहां दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन मई में शुरू हो जाएगा। देश के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री प्रेम आले ने भैरहवा में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निरीक्षण करते हुए बताया कि 26 मई से गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जीबीआईए) पर सभी अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे।

जेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : istock

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

अमेरिका में भारतीय मूल के नीरज चोपड़ा को 2019 में एक विमान में अपने पास बैठे एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के मामले में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, जिला न्यायाधीश नैंसी ई. ब्रासेल ने मिनियापोलिस के रहने वाले नीरज चोपड़ा को बोस्टन से मिनियापोलिस की उड़ान के दौरान विमान में एक लड़के का यौन शोषण करने के मामले में सजा सुनाई। तीन दिन चली सुनवाई के बाद पिछले साल जुलाई में चोपड़ा को दोषी ठहराया गया था। उसने विमान में 16 वर्षीय लड़के का यौन शोषण किया था।

नीदरलैंड के तट पर दो जहाजों की टक्कर, बचाव कार्य जारी
नीदरलैंड के तट पर तूफान प्रभावित उत्तरी सागर में दो जहाजों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक जहाज के भीतर पानी भरने लगा। प्रभावित जहाज पर बचाव कार्य जारी है। रॉयल डच लाइफबोट कंपनी के प्रवक्ता एडवर्ड स्विस्टर ने बताया कि जुलियट-डी नाम का एक मालवाहक जहाज, जिस पर चालक दल के 18 सदस्य सवार थे, इजमुइदेन के बंदरगाह से लगभग 20 मील की दूरी पर एक नाव से टकरा गया। इससे नाव को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन वह यात्रा जारी रखने में सक्षम थी। तीन हेलीकॉप्टरों के जरिये घटनास्थल पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल ने जहाज में फंसे चालक दल के सदस्यों को निकालने का काम शुरू कर दिया है।

नया साल मनाने के लिए चीन में एक हफ्ते की छुट्टी
चीन में वसंत के मौसम में नए साल का जश्न मनाया जाता है। इसके लिए सोमवार को एक हफ्ते की छुट्टी की घोषणा की गई। यह महोत्सव बैल के चंद्र वर्ष की समाप्ति और बाघ के नव वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चीनी अवाम के नाम जारी शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश के कायाकल्प की दिशा में आगे बढ़ने में राष्ट्रीय एकता के महत्व को रेखांकित किया। चीनी कैलेंडर के अनुसार, देश में बैल का वर्ष सोमवार को खत्म हो गया। वहीं, बाघ का वर्ष एक फरवरी 2022 से शुरू होगा और यह 21 जनवरी 2023 तक चलेगा। चीनी संस्कृति में बाघ को ताकत, जोश और बहादुरी का प्रतीक माना जाता है, जो लोगों को मुश्किलों से उबार कर शांति और समृद्धि लाता है।

नेपाल : दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन 26 मई से
नेपाल के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन मई में शुरू हो जाएगा। देश के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री प्रेम आले ने भैरहवा में निर्माणाधीन हवाई अड्डे का निरीक्षण करते हुए बताया कि 26 मई से गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (जीबीआईए) पर सभी अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे।

प्रेम आले ने कहा, नेपाल के हवाई क्षेत्र से गुजरने वाले विमान में अगर कोई तकनीकी दिक्कत आती है, तो आपात स्थिति में हवाई जहाज को उतारने के लिए उसे काठमांडो की ओर नहीं ले जाना होगा। अभी, आपात स्थिति में विमान उतारने के लिए उसे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) लौटना पड़ता है।

थाईलैंड के ‘एरोनॉटिकल रेडियो’ (एयरोथाई) की एक विशेषज्ञ टीम यांत्रिक परीक्षण उड़ान की तैयारी के लिए नेपाल पहुंच गई है। वह यह सत्यापित करेगी कि नया हवाई अड्डा तकनीकी रूप से ठीक है या नहीं। तकनीकी परीक्षण संबंधी सभी काम एक महीने के अंदर पूरा किया जाएगा।

विस्तार

अमेरिका में भारतीय मूल के नीरज चोपड़ा को 2019 में एक विमान में अपने पास बैठे एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के मामले में 15 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। अमेरिकी न्याय मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, जिला न्यायाधीश नैंसी ई. ब्रासेल ने मिनियापोलिस के रहने वाले नीरज चोपड़ा को बोस्टन से मिनियापोलिस की उड़ान के दौरान विमान में एक लड़के का यौन शोषण करने के मामले में सजा सुनाई। तीन दिन चली सुनवाई के बाद पिछले साल जुलाई में चोपड़ा को दोषी ठहराया गया था। उसने विमान में 16 वर्षीय लड़के का यौन शोषण किया था।

Source link

Click to comment

Most Popular