videsh

अमेरिका: भारतीय बनकर 300 करोड़ हड़पने वाले पाकिस्तानी को 12 साल कैद, 350 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया

Posted on

एजेंसी, वॉशिंगटन
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 20 Feb 2022 04:58 AM IST

सार

अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया, रावलपिंडी निवासी 33 वर्षीय मुहम्मद अतीक होम हेल्थ केयर कंसल्टिंग कंपनी के इस्लामाबाद कार्यालय में काम करता था।अतीक ने कई फर्जी भारतीय नामों से होम हेल्थ एजेंसियों का काम हासिल किया और उसके फर्जी बिलों पर एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये (4 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

भारतीय पहचान के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में 12 साल की कैद के साथ करीब 350 करोड़ रुपये (4.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया, रावलपिंडी निवासी 33 वर्षीय मुहम्मद अतीक होम हेल्थ केयर कंसल्टिंग कंपनी के इस्लामाबाद कार्यालय में काम करता था। यह कंपनी इलिनॉइस, इंडियाना, नेवाडा और टेक्सास की 20 होम हेल्थ एजेंसियों के रिकॉर्ड संभालती है। अतीक ने नीलेश पटेल, संजय कपूर, राजेश देसाई जैसे कई फर्जी भारतीय नामों से होम हेल्थ एजेंसियों का काम हासिल किया। उसके फर्जी बिलों पर एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये (4 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया।

न्यायाधीश मनीष शाह ने धोखे से अर्जित करीब 25 करोड़ रुपये ( 34 लाख डॉलर) भी जब्त करने का आदेश दिया। एफबीआई ने बताया, अतीक अमेरिकी बैंक खातों के जरिए रकम पाकिस्तानी बैंकों में खुले अपने बैंक खाते में जमा करता था। 

विस्तार

भारतीय पहचान के साथ अरबों रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले पाकिस्तानी को अमेरिका में 12 साल की कैद के साथ करीब 350 करोड़ रुपये (4.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है।

अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया, रावलपिंडी निवासी 33 वर्षीय मुहम्मद अतीक होम हेल्थ केयर कंसल्टिंग कंपनी के इस्लामाबाद कार्यालय में काम करता था। यह कंपनी इलिनॉइस, इंडियाना, नेवाडा और टेक्सास की 20 होम हेल्थ एजेंसियों के रिकॉर्ड संभालती है। अतीक ने नीलेश पटेल, संजय कपूर, राजेश देसाई जैसे कई फर्जी भारतीय नामों से होम हेल्थ एजेंसियों का काम हासिल किया। उसके फर्जी बिलों पर एजेंसियों ने 300 करोड़ रुपये (4 करोड़ डॉलर) का भुगतान किया।

न्यायाधीश मनीष शाह ने धोखे से अर्जित करीब 25 करोड़ रुपये ( 34 लाख डॉलर) भी जब्त करने का आदेश दिया। एफबीआई ने बताया, अतीक अमेरिकी बैंक खातों के जरिए रकम पाकिस्तानी बैंकों में खुले अपने बैंक खाते में जमा करता था। 

Source link

Click to comment

Most Popular