videsh

अफगानिस्तान: गजनी शहर पर तालिबान ने किया कब्जा, अमेरिका की बढ़ी चिंता 

Posted on

{“_id”:”6114dbfc8ebc3ef41a34320e”,”slug”:”taliban-captured-afghanistan-ghazni-city-america-concern-increased”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0905u092bu0917u093eu0928u093fu0938u094du0924u093eu0928: u0917u091cu0928u0940 u0936u0939u0930 u092au0930 u0924u093eu0932u093fu092cu093eu0928 u0928u0947 u0915u093fu092fu093e u0915u092cu094du091cu093e, u0905u092eu0947u0930u093fu0915u093e u0915u0940 u092cu0922u093cu0940 u091au093fu0902u0924u093eu00a0″,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”u0926u0941u0928u093fu092fu093e”,”slug”:”world”}}

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: अजय सिंह
Updated Thu, 12 Aug 2021 02:00 PM IST

सार

एएफपी न्यूज एजेंसी की ओर से गुरुवार को एक वरिष्ठ सांसद व विद्रोहियों के हवाले से बताया गया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के मुख्य शहर गजनी पर कब्जा जमा लिया है। यह शहर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और सत्ता से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर है।

तालिबान
– फोटो : twitter

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें


एएफपी न्यूज एजेंसी की ओर से गुरुवार को एक वरिष्ठ सांसद व विद्रोहियों के हवाले से बताया गया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के मुख्य शहर गजनी पर कब्जा जमा लिया है। यह शहर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और सत्ता से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक गजनी दसवीं राजधानी है, जिसे तालिबान ने इस सप्ताह अपने कब्जे में लिया है। इससे अफगानिस्तान में लगातार राजनीतिक हालात खराब हो रहे हैं। इसको देखते हुए अमेरिका की चिंता भी बढ़ गई है। उसे चिंता है कि काबुल में 90 दिन के अंदर सरकार गिर सकती है। 

एएफपी ने प्रांतीय परिषद के प्रमुख नासिर अहमद के हवाले से बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादातर मुख्य केंद्रों पर कब्जा जमा लिया है। इसमें गवर्नर ऑफिस, पुलिस हेडक्वार्टर, जेल शामिल है। हालांकि, कई जगह से अभी भी संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन तालिबान ने प्रांतीय राजधानी के काफी नजदीक तक अपना कब्जा जमा लिया है। 
 

विस्तार

एएफपी न्यूज एजेंसी की ओर से गुरुवार को एक वरिष्ठ सांसद व विद्रोहियों के हवाले से बताया गया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के मुख्य शहर गजनी पर कब्जा जमा लिया है। यह शहर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और सत्ता से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक गजनी दसवीं राजधानी है, जिसे तालिबान ने इस सप्ताह अपने कब्जे में लिया है। इससे अफगानिस्तान में लगातार राजनीतिक हालात खराब हो रहे हैं। इसको देखते हुए अमेरिका की चिंता भी बढ़ गई है। उसे चिंता है कि काबुल में 90 दिन के अंदर सरकार गिर सकती है। 

एएफपी ने प्रांतीय परिषद के प्रमुख नासिर अहमद के हवाले से बताया कि तालिबान ने अफगानिस्तान के ज्यादातर मुख्य केंद्रों पर कब्जा जमा लिया है। इसमें गवर्नर ऑफिस, पुलिस हेडक्वार्टर, जेल शामिल है। हालांकि, कई जगह से अभी भी संघर्ष की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन तालिबान ने प्रांतीय राजधानी के काफी नजदीक तक अपना कब्जा जमा लिया है। 

 

Source link

Click to comment

Most Popular