videsh
अफगानिस्तान : कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने वाले अमरुल्लाह सालेह के गढ़ पंजशीर में तालिबान ने इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक
एजेंसी, काबुल
Published by: Kuldeep Singh
Updated Mon, 30 Aug 2021 03:33 AM IST
अमरुल्लाह सालेह
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
सालेह इसी इलाके में हैं और यही एकमात्र प्रांत है जहां तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है। नेट सेवा बंद होने से पहले सालेह ने ट्वीट किया था कि वह कभी भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेेंगे।
वह अपने नायक अहमद शाह मसूद, कमांडर, लीजेंड और गाइड की आत्मा और विरासत के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि तालिबान ने इंटरनेट सेवा इसलिए बंद की है ताकि विद्रोही गुट की आवाज दुनिया तक न पहुंच सके। मोबाइल इंटरनेट के अलावा कॉल और मैसेज सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
विस्तार
सालेह इसी इलाके में हैं और यही एकमात्र प्रांत है जहां तालिबान अभी तक कब्जा नहीं कर सका है। नेट सेवा बंद होने से पहले सालेह ने ट्वीट किया था कि वह कभी भी और किसी भी परिस्थिति में तालिबान के आतंकवादियों के सामने नहीं झुकेेंगे।
वह अपने नायक अहमद शाह मसूद, कमांडर, लीजेंड और गाइड की आत्मा और विरासत के साथ कभी विश्वासघात नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि तालिबान ने इंटरनेट सेवा इसलिए बंद की है ताकि विद्रोही गुट की आवाज दुनिया तक न पहुंच सके। मोबाइल इंटरनेट के अलावा कॉल और मैसेज सेवा को भी बंद कर दिया गया है।