अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Fri, 30 Jul 2021 06:44 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
53 लाख खुराकें भेजी राज्यों को, तीन करोड़ से ज्यादा हुआ भंडारण
बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1.20 करोड़ खुराक की खेप राज्यों को मिल चुकी है। फिलहाल 53.05 लाख खुराक की एक और खेप जारी की है जिसके साथ ही राज्यों के पास वैक्सीन का कुल भंडारण तीन करोड़ से भी अधिक हो जाएगा।
मंत्रालय ने बताया कि अब तक राज्यों को भेजी 47.48 करोड़ में से 44.74 करोड़ से भी ज्यादा खुराक का इस्तेमाल हो चुका है। फिलहाल राज्यों के पास भंडारण में 2.88 करोड़ से भी ज्यादा खुराक मौजूद हैं लेकिन शुक्रवार तक नई खेप मिलने के बाद यह संख्या बढ़कर तीन करोड़ पार हो जाएगी।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले एक दिन में 43.73 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई है। अब तक देश में वैक्सीन लेने वालों की संख्या 44.64 करोड़ से अधिक हो चुकी है जिनमें से 9.69 करोड़ से अधिक लोग दोनों खुराक लेकर टीकाकरण पूरा कर चुके हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार ने पिछले सप्ताह भी राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की नई खेप जारी की थी। जिसमें केंद्र द्वारा राज्य सरकारों को 71 लाख से भी ज्यादा वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई थी।
इस माह में 12 करोड़ का लक्ष्य पूरा करने के लिए केंद्र अब तक नौ खेप कर चुका है जारी
जुलाई के अंत तक राज्यों को करीब 12 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिसे पूरा करने के लिए सरकार अब तक नौ बार खेप जारी कर चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह में और खेप जारी हो सकती हैं।