बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और जान्हवी कपूर बहुत अच्छी दोस्त हैं। दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता है। अब सारा और जान्हवी की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जो कि केदारनाथ मंदिर की हैं। जहां सारा अली खान और जान्हवी कपूर पूजा करते हुए दिख रही हैं। दोनों को एक साथ ही केदारनाथ मंदिर में देखा गया है। वैसे तो अक्सर इंस्टाग्राम पर फैंस सारा अली खान और जान्हवी की तस्वीरों को एक-साथ देखते रहते हैं, लेकिन इस बार उनको एक साथ केदारनाथ मंदिर में पूजा करते हुए स्पॉट किया गया है।
Wow this is called sanskaar 👏
You both are doing really good job, Janhvi & Sara! May God bless you both! 🙌PS – They are in Kedarnath dhaam!#JanhviKapoor | #SaraAliKhan | pic.twitter.com/nOiWbPYaJ2
— SID KI FAN 🦋 (@Oscars_Daddy) October 31, 2021
Update| Sara and Janhvi spotted at the Kedarnath mandir yesterday ❤️#SaraAliKhan #JanhviKapoor @SaraAliKhan pic.twitter.com/Or3vZD8O3a
— Sara Times🗞 (@Saratimes95) October 31, 2021
उन्होंने इस शो में सारा अली खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा साझा किया था। उनका कहना था कि जब उनकी सारा अली खान से पहली मुलाकात हुई तो वह हीरोइन वाले नखरे कर रही थी। शो में होस्ट और अभिनेता रणवीर सिंह ने जान्हवी और सारा से पूछा कि वे दोस्त कैसे बने? पहले तो इसका जवाब उन्होंने ‘कॉमन फ्रेंड्स’ दिया। यानी कि जान्हवी और सारा की दोस्ती कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई, लेकिन फिर जान्हवी को याद आया कि वह सारा से पहली बार कब मिली थी और उन्होंने बाकायदा इसका किस्सा भी सुनाया।
जान्हवी कपूर ने बताया कि वह सारा अली खान से पहली बार एक अवार्ड फंक्शन में मिली थी। उस वक्त हम बहुत छोटे थे। लेकिन मुझे आज भी याद है कि सारा अमृता आंटी से बार- बार नायिका वाले नखरे कर रही थी। उन्होंने कहा कि सारा अमृता आंटी के साथ बैठी हुई थी और हीरोइन की तरह व्यवहार कर रही थी। जान्हवी ने आगे बताया, मुझे लगता है कि उस वक्त सारा ने साड़ी या सलवार कमीज पहनी हुई थी। जान्हवी ने बताया कि सारा ने स्टाइल से अपने बालों को पीछे किया था। उन्होंने कहा, मैं उसी वक्त से उसकी दोस्त बनना चाहती थी।
