एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 11 Aug 2021 08:37 AM IST
बॉलीवुड सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात भी प्रशंसक जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, फिर चाहे वो उनका फैशन स्टाइल हो या फिर उनसे जुड़ी कोई भी चीज। कलाकारों की तरह ही उनकी पार्टनर को भी खुद को मेंटेन रखना पड़ता है और साथ ही कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर अपनी सफाई देते हुए नजर आईं।
टूटी घड़ी पहने दिखीं मीरा
शाहिद कपूर की तरह उनकी पत्नी मीरा राजपूत भी सोशल मीडिया पर बहुत ही सक्रिय हैं। ऐसे में वो सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करती हैं वो लोगों की नजरों में आ जाता है। दरअसल मीरा राजपूत ने एक पोस्ट साझा की थी जिसमें उनकी टूटी हुई घड़ी नजर आ रही है। प्रशंसकों द्वारा उनके वीडियो में उनकी टूटी हुई घड़ी को देखने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। यहां तक की लोगों ने उन्हें नई घड़ी खरीदने तक की सलाह दे डाली।