विक्की कौशल और कटरीना कैफ
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में अब चंद दिन बचे हुए हैं। दोनों ही अपनी शादी की तैयारी में व्यस्त हैं। विक्की कौशल और कटरीना कैफ के परिवार के सदस्य भी इस शादी को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस कटरीना कैफ को शादी से पहले शनिवार सुबह वर्कआउट के बाद स्पॉट किया गया है।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ
– फोटो : सोशल मीडिया
कटरीना कैफ को जिम के बाहर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया गया है। उन्होंने सफेद बनियान और काले रंग की जैगिंग पहन रखी थी और इस दौरान वह पैपराजी को हाथ हिलाती हुई भी दिखीं। एक्ट्रेस कटरीना कैफ इस दौरान मास्क में दिखीं। उनके साथ उनके भाई और बहन भी जिम में थे। कटरीना कैफ जिम से निकलकर कार में बैठती हुई दिख रही हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कटरीना कैफ एवं विक्की कौशल को बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, कटरीना बहुत खुश दिखाई दे रही है इसे आशीर्वाद दो। वहीं अन्य एक ने कहा कि वह बहुत खुश है और सुंदर दिख रही है। एक अन्य यूजर ने कहा कि अब लग रहा है कि कुछ हो रहा है क्योंकि उसके भाई और बहन भी यहां हैं।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
इस बीच राजस्थान स्थित सवाई माधोपुर के जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस रॉयल वेडिंग की तैयारियों में जुटे हैं। गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी कर रहे हैं। इस शादी में शामिल होने वाले मेहमानों ने लिए दोनों टीके लगाने जरूरी है। प्रशासन ने इस शादी और यातायात के बीच सुचारू समन्वय के लिए बैठक भी की है।
कटरीना कैफ, विक्की कौशल
– फोटो : सोशल मीडिया
विरल भयानी द्वारा शेयर इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर लगातार कमेंट आ रहे हैं।