हाल में शादी के बंधन में बंधे नए नवेले जोड़े राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में दोनों की एक- दूसरे के प्रति भावनाएं साफ नजर आ रही है। सामने आए इस वीडियो की शुरुआत मंडप पर खड़े राजकुमार के साथ होती है, जो अपनी होने वाली पत्नी पत्रलेखा को अपने पास आते देखते नजर आए।
इसके बाद अभिनेता इशारों में पत्रलेखा को ‘आई लव यू’ कहते हुए एक जोरदार सीटी से उनका स्वागत करते है। इसके बाद उनके पास पहुंचकर पत्रलेखा उनसे कहती हैं कि, “राज, 11 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं आपको जीवन भर से जानती हूं, न कि सिर्फ इस जीवनकाल से। मुझे यकीन है कि यह साथ कई जन्मों का रहा है।” इस वीडियो में राजकुमार बीच- बीच में पत्रलेखा के साथ अपने संबंधों के बारे में अपने विचार साझा करते भी नजर आए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो 10-11 साल हो गए हैं लेकिन अभी भी ऐसा लगता है कि हमने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है। हम बस एक दूसरे की कंपनी से इतना प्यार करते हैं, हमने सोचा चलो बस करते हैं। चलो बस पति-पत्नी बनते हैं। ” वीडियो में कपल एक- दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद गले लगते नजर आए।
वहीं, वीडियो के अंत में राजकुमार पत्रलेखा की मांग में सिंदूर लगाते दिखाई दिए। लेकिन इसका मजेदार हिस्सा तब सामने आया जब उन्होंने पत्रलेखा को उनको सिंदूर लगाने को कहा। इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए राजकुमार ने दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा ‘हम’, आप सभी के साथ हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत दिन की एक झलक साझा करते हुए।”
इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा कई सेलेब्स ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने वीडियो पर कमेंट किया, “बहुत सुंदर!” वहीं, भूमि पेडनेकर ने लिखा, “अरे बस खूबसूरत।” फराह खान, जो शादी में मेहमान भी थीं, ने लिखा, “मेरी आंखों में फिर से आंसू आ गए।”
साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। राजकुमार और पत्रलेखा की शादी का यह वीडियो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी की वीडियो बनाने वाली टीम द वेडिंग फिल्म ने ही शूट किया था। गौरतलब है कि राजकुमार और पत्रलेखा ने 15 नवंबर को चंडीगढ़ में एक- दूसरे के साथ सात फेर लिए।
