Entertainment

सोशल मीडिया: रवीना टंडन ने पिता की तेरहवीं पर दिखाया पीएम मोदी का लिखा भावुक पत्र, इन बातों का था जिक्र

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टंडन को 11 फरवरी को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। पिता के निधन के बाद रवीना ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं, जिसके जरिए अभिनेत्री ने अपने पिता को भावुक मन से याद किया था। वहीं, आज यानी गुरुवार को रवीना ने अपने पिता की तेहरवीं (शोक के अंतिम दिन का प्रतीक समारोह) पर एक ट्वीट किया है, जिसमें रवीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए नोट के बारे में बताया है। ये नोट प्रधानमंत्री मोदी ने रवि टंडन के निधन पर रवीना को भेजा था। इस नोट में पीएम मोदी ने रवीना टंडन और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

 

रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सर नरेंद्र मोदी जी, आपके शब्दों के लिए धन्यवाद, आपने सच कहा। वह वर्सटाइल वर्क की विरासत छोड़ गए हैं।’

 

वहीं, रवीना टंडन ने एक और ट्वीट किया, जिसमें अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखे गए नोट के साथ अपने पिता की तस्वीरें भी शेयर कीं। इसके साथ रवीना टंडन ने लिखा, ‘आज पापा की तेरहवीं है। ये वो दिन है जब आत्मा अंत में सभी बंधनों को छोड़कर अपने स्वर्गीय निवास में विश्राम करती है। मैं आप सभी को उनके लिए प्यार और हमारे समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। एक सज्जन निर्देशक। वो थे और हैं। हकीकत में प्यार किया जाता है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नोट में रवीना टंडन और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘रवि टंडन जी ने अपनी रचनात्मकता और कौशल से भारतीय सिनेमा को समृद्ध किया है। वह फिल्म निर्माण की बारीकियों को अच्छी तरह समझते थे। एक निर्देशक के रूप में, उन्होंने सिनेमा जगत को कई यादगार फिल्में दीं। उनकी मृत्यु कला की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है। आपके पिता आपके जीवन में एक बड़ा संबल और प्रेरणस्त्रोत थे।’

इसक आगे नोट में लिखा है, ‘आपके व्यक्तित्व और कला क्षेत्र में आपकी सफलता में उनके मार्गदर्शन और संस्कारों की झलक स्पष्ट दिखती है।’ इसके आगे नोट में ये भी लिखा गया कि आज रवि टंडन इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनसे मिली शिक्षा और जीवन मूल्य परिवार के साथ हमेशा रहने वाले हैं।

रवीना टंडन ने कई फिल्मों में काम किया है लेकिन अभिनेत्री कभी अपने पिता के साथ काम नहीं कर पाईं, जिसका गम उन्हें हमेशा रहने वाला है। इस बारे में रवीना ने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि जब उन्होंने कदम रखा था तो उनके पिता रिटायर्ड हो गए थे। इसी वजह से वह अपने पिता के साथ काम नहीं कर पाईं।



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: