दिशा ने करवा ली सर्जरी?
अपने इस लुक में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। ऐसे में उनकी तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगी। हालांकि दिशा की तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स के मन में ऐसा सवाल आने लगा कि शायद उन्होंने चेहरे के सर्जरी करवाई है। उनकी तस्वीर देखकर फैंस अंदाजा लगाने लगे कि दिशा ने अपने लुक्स को और भी शानदार बनाने के लिए नाक और होठों की सर्जरी करवाई है। इसके साथ ही यूजर्स इन अफवाहों पर कमेंट भी करने लगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर दिशा चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के अधिकतर स्टंट दिशा खुद ही करती नजर आएंगी। इसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
फिल्म में दिशा एक बोल्ड और निडर किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म की कहानी में भी दर्शकों को अनपेक्षित ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मोहित सूरी की इस फिल्म में दिशा के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे।
यह फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है और दर्शन इस एक्शन थ्रिलर को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एक विलेन रिटर्न्स 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है।दिशा आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आईं थीं।
