दिशा पाटनी
– फोटो : Viralbhayani Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री और नेशनल क्रश कही जाने वाली दिशा पाटनी अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती हैं। दिशा फिल्मों में तो सक्रिय हैं ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फालोइंग हैं।उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं। हाल ही में शुक्रवार को दिशा सलमान खान की फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रूथ की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीला क्रॉप टॉप और डेनिम पहना था।
दिशा ने करवा ली सर्जरी?
अपने इस लुक में दिशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। ऐसे में उनकी तस्वीरें जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगी। हालांकि दिशा की तस्वीरों को देखकर कई यूजर्स के मन में ऐसा सवाल आने लगा कि शायद उन्होंने चेहरे के सर्जरी करवाई है। उनकी तस्वीर देखकर फैंस अंदाजा लगाने लगे कि दिशा ने अपने लुक्स को और भी शानदार बनाने के लिए नाक और होठों की सर्जरी करवाई है। इसके साथ ही यूजर्स इन अफवाहों पर कमेंट भी करने लगे।
दिशा पाटनी
– फोटो : Instagram/dishapatani
एक यूजर ने लिखा- दिशा कितनी अलग दिख रहीं। एक ने लिखा- एक और अभिनेत्री जिसने चेहरा बिगाड़ लिया। एक यूजर ने लिखा- इन्होंने अपनी नाक के साथ कुछ किया है। वहीं कई यूजर्स ने कहा कि जरूर सर्जरी करवाई है तभी ऐसा चेहरा दिख रहा है। बहुत से लोग दिशा के चेहरे के लुक से काफी नाराज नजर आ रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दिशा पाटनी
– फोटो : Instagram/dishapatani
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर दिशा चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के अधिकतर स्टंट दिशा खुद ही करती नजर आएंगी। इसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
दिशा पाटनी
– फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म में दिशा एक बोल्ड और निडर किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म की कहानी में भी दर्शकों को अनपेक्षित ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। मोहित सूरी की इस फिल्म में दिशा के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी नजर आएंगे।
दिशा पाटनी
– फोटो : इंस्टाग्राम
यह फिल्म ‘एक विलेन’ का सीक्वल है और दर्शन इस एक्शन थ्रिलर को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। एक विलेन रिटर्न्स 8 जुलाई 2022 को रिलीज होगी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म टी-सीरीज और बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित है।दिशा आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई में नजर आईं थीं।