बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। ऋतिक रोशन का नाम अभिनेत्री सबा आजाद के साथ जुड़ रहा है। दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसकी वजह दोनों की बढ़ती नजदीकियां हैं। सबा और ऋतिक को पहली बार साथ में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। इसके बाद रविवार को सबा ने ऋतिक रोशन और उनके परिवार के साथ लंच किया था। इस मौके की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऋतिक और सबा की इन तस्वीरों को नायर ऑन फायर के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो एक होम स्टाइल केरल कुजिन कैटरिंग सर्विस है। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि उन्होंने अपने खाने को खूब पसंद किया है। होम स्टाइल केरल कुजिन कैटरिंग ने सबा और ऋतिक के लिए स्पेशल खाना बनाया था।
तस्वीरों में ऋतिक रोशन दो महिलाओं के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं और सबा भी तस्वीर में उन्हीं दो महिलाओं को साथ दिख रही हैं। इस दौरान ऋतिक रोशन ने व्हाइट टी-शर्ट और पैंट पहन रखी है। वहीं, सबा व्हाइट टॉप और ग्रीन कलर की हाई वैस्ट पैंट में काफी सुंदर लग रही हैं।
सबा आजाद ने कैटरिंग सर्विस के इस पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। सबा ने लिखा, ‘आप लोगों ने हमारा रविवार बना दिया, आपका भला हो।’ इसके साथ ही सबा ने दिल के इमोजी भी बनाए हैं। सबा आजाद ने केरल के खाने के लिए कैटरिंग सर्विस को धन्यवाद दिया।
इससे पहले ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में सबा रविवार को ऋतिक की फैमली के साथ लंच करती नजर आई थीं। शेयर की गई इस तस्वीर में परिवार के साथ सबा और ऋतिक भी नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ राजेश ने कैप्शन में लिखा, खुशियां हमेशा आपके आसपास होती हैं। खासकर रविवार के दिन……स्पेशली लंच टाइम पर।
वर्क फ्रंट की बात करें एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘फाइटर’ में भी दिखाई देंगे। वहीं सबा आजाद हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज रॉकेट बॉयज में नजर आई थीं।