Business

सोना-चांदी: पीली धातु की कीमत में मामूली गिरावट, चांदी में 340 रुपये का उछाल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ‌डिंपल अलावाधी
Updated Wed, 16 Jun 2021 05:40 PM IST

सार

आज पीली धातु 48 रुपये गिरकर 47,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई और चांदी की कीमत 340 रुपये की तेजी के साथ 70,589 रुपये प्रति किलोग्राम रही। 

सोना-चांदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का दाम 48 रुपये गिरकर 47,814 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में इसका दाम 47,862 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 340 रुपये की तेजी आई और यह 70,589 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 70,249 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,859 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 27.78 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

गोल्ड हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य 
देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है। यानी आप किसी भी दुकान से सोना खरीदने जाएंगे तो आपको सिर्फ हॉलमार्क का ही सोना मिलेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि मबीआईएस के अनुसार, अनिवार्य हॉलमार्किंग से आम लोगों को फायदा होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता सोने के गहने खरीदते समय धोखा न खाएं और और उन्हें आभूषणों पर अंकित शुद्धता के अनुसार ही आभूषणों की प्राप्ति हो। गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का एक सर्टिफिकेट है। आज से सभी ज्वैलर्स को सिर्फ 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट वाले गोल्ड की बिक्री की ही इजाजत है। 

ऐसे होगी पहचान
अगर कोई भी ज्वैलर बिना हॉलमार्किंग के गोल्ड ज्वैलरी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक साल की जेल के अतिरिक्त उस पर गोल्ड ज्वैलरी की वैल्यू की पांच गुना तक पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। हर कैरेट के सोने के लिए हॉलमार्क नंबर अंकित किए जाते हैं। ज्वैलर्स की ओर से 22 कैरेट के लिए 916 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। 18 कैरेट के लिए 750 नंबर का इस्तेमाल करते हैं और 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का उपयोग किया जाता है। इन अंकों के जरिए आपको पता चल जाएगा कि सोना कितने कैरेट का है।

विस्तार

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का दाम 48 रुपये गिरकर 47,814 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, पिछले सत्र में इसका दाम 47,862 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी की बात करें, तो इस दौरान चांदी में 340 रुपये की तेजी आई और यह 70,589 रुपये प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 70,249 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1,859 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी का दाम 27.78 डॉलर प्रति औंस पर सपाट था।

गोल्ड हॉलमार्किंग हुई अनिवार्य 

देश में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य हो गई है। यानी आप किसी भी दुकान से सोना खरीदने जाएंगे तो आपको सिर्फ हॉलमार्क का ही सोना मिलेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि मबीआईएस के अनुसार, अनिवार्य हॉलमार्किंग से आम लोगों को फायदा होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता सोने के गहने खरीदते समय धोखा न खाएं और और उन्हें आभूषणों पर अंकित शुद्धता के अनुसार ही आभूषणों की प्राप्ति हो। गोल्ड हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का एक सर्टिफिकेट है। आज से सभी ज्वैलर्स को सिर्फ 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट वाले गोल्ड की बिक्री की ही इजाजत है। 

ऐसे होगी पहचान

अगर कोई भी ज्वैलर बिना हॉलमार्किंग के गोल्ड ज्वैलरी बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक साल की जेल के अतिरिक्त उस पर गोल्ड ज्वैलरी की वैल्यू की पांच गुना तक पेनल्टी भी लगाई जा सकती है। हर कैरेट के सोने के लिए हॉलमार्क नंबर अंकित किए जाते हैं। ज्वैलर्स की ओर से 22 कैरेट के लिए 916 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। 18 कैरेट के लिए 750 नंबर का इस्तेमाल करते हैं और 14 कैरेट के लिए 585 नंबर का उपयोग किया जाता है। इन अंकों के जरिए आपको पता चल जाएगा कि सोना कितने कैरेट का है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: