Desh

महाराष्ट्र : उस्मानाबाद में पलटा ट्रक, लोगों ने लूटा 70 लाख रुपये मूल्य का सामान

पीटीआई, उस्मानाबाद
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 16 Jun 2021 12:30 AM IST

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक ट्रक के पलटने के बाद कथित तौर पर राहगीरों और ग्रामीणों ने उसमें लदा करीब 70 लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों से लूटा हुआ माल वापस लाने के लिए पुलिस को दल बनाकर आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि घटना वाशी तहसील में तेरखेड़ा के लक्ष्मी पारधी पेड़ी के पास तड़के तीन बजे सोलापुर-औरंगाबाद राजमार्ग पर हुई। उन्होंने कहा, ट्रक में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एलईडी, खिलौने और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था।

सामान सड़क पर गिरने के बाद राहगीर और ग्रामीण उसे लेकर जाने लगे और कुछ लोगों ने कंटेनर का दरवाजा काट दिया। स्थानीय पुलिस और दंगा नियंत्रण बल को बुलाना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि कुछ गांव वालों ने पुलिस की अपील पर सामान लौटा दिया लेकिन बहुत से लोगों ने नहीं लौटाया जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर लोगों से ट्रक का सामान वापस करने को कहा गया।

पुलिस उपाधीक्षक मोतीचंद राठौड़ ने कहा, 70 लाख रुपये मूल्य का सामान की लूट हो सकती है और हमने अभी तक 40 प्रतिशत वापस कर लिया है और अधिक लोगों से सामान लौटाने को कहा जा रहा है।

विस्तार

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में एक ट्रक के पलटने के बाद कथित तौर पर राहगीरों और ग्रामीणों ने उसमें लदा करीब 70 लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोगों से लूटा हुआ माल वापस लाने के लिए पुलिस को दल बनाकर आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि घटना वाशी तहसील में तेरखेड़ा के लक्ष्मी पारधी पेड़ी के पास तड़के तीन बजे सोलापुर-औरंगाबाद राजमार्ग पर हुई। उन्होंने कहा, ट्रक में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एलईडी, खिलौने और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान था।

सामान सड़क पर गिरने के बाद राहगीर और ग्रामीण उसे लेकर जाने लगे और कुछ लोगों ने कंटेनर का दरवाजा काट दिया। स्थानीय पुलिस और दंगा नियंत्रण बल को बुलाना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि कुछ गांव वालों ने पुलिस की अपील पर सामान लौटा दिया लेकिन बहुत से लोगों ने नहीं लौटाया जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर लोगों से ट्रक का सामान वापस करने को कहा गया।

पुलिस उपाधीक्षक मोतीचंद राठौड़ ने कहा, 70 लाख रुपये मूल्य का सामान की लूट हो सकती है और हमने अभी तक 40 प्रतिशत वापस कर लिया है और अधिक लोगों से सामान लौटाने को कहा जा रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

परमाणु हथियारों की होड़: नौ देशों में लगातार बढ़ रहे तत्काल इस्तेमाल होने वाले एटमी हथियार

14
Entertainment

देशद्रोह: आयशा सुल्ताना मामले में 17 जून को होगी अगली सुनवाई

14
Desh

कोरोना टीकाकरण: 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लेने से पहले नहीं कराया पंजीयन 

14
Desh

Corona virus third wave: बच्चा थका दिख रहा है और सांस तेज ले रहा है तो अभिभावक हो जाएं सतर्क

14
Sports

सितसिपास के कोर्ट पर उतरने से पांच मिनट पहले जिंदगी की जंग हार गईं थी दादी

13
Desh

Coronavirus Live: आज से दिल्ली में लोगों को लग सकती है स्पूतनिक-वी, कोविन के जरिए बुक होंगे स्लॉट

13
videsh

तानाशाही: किम जोंग उन ने 'के-पॉप' को बताया कैंसर, कहा- सुनते पकड़े गए तो कैद में काटने होंगे 15 साल

12
Sports

यूरो कप : चेक गणराज्य ने 11 साल बाद स्कॉटलैंड को दी शिकस्त, पैट्रिक ने 49.7 गज की दूरी से दागा गोल 

12
Astrology

Aaj Ka Panchang 16 जून का पंचांग: शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

12
Desh

अमेरिकी दूतावास: भारत के हजारों छात्रों ने जुलाई-अगस्त में वीजा अप्वाइंटमेंट लिया 

To Top
%d bloggers like this: