एजेंसी, सियोल।
Published by: योगेश साहू
Updated Sun, 27 Feb 2022 05:47 AM IST
सार
उत्तर कोरिया ने इस साल का सबसे पहला परीक्षण छह जनवरी को किया था और इसके बाद 11 जनवरी को भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था वहीं 17 जनवरी को आखिरी बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया था।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए एक बार फिर से मिसाइल का परीक्षण किया है। अभी इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं मिली है कि यह कौन सी मिसाइल थी। परंतु इस नई ताकत से एक बार फिर पड़ोसी देशों समेत अमेरिका की चिंता बढ़ेगी। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने जनवरी के अंत में ही नई मिसाइलों का परीक्षण किया था। इसी क्रम को दोहराते हुए अब फरवरी के अंत में ताजा परीक्षण किया गया है।
उत्तर कोरिया ने इस साल का सबसे पहला परीक्षण छह जनवरी को किया था और इसके बाद 11 जनवरी को भी एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था वहीं 17 जनवरी को आखिरी बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया था। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में में गुहार लगाई थी, लेकिन चीन और रूस ने उसके प्रयासों को रोक दिया था।
