न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 09 Nov 2021 05:02 AM IST
सार
एनसीएलएटी को अपने पहले अध्यक्ष जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के लगभग 20 महीने के बाद स्थायी प्रमुख मिला है। पिछले महीने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनसीएलएटी के प्रमुख के रूप में चार साल के कार्यकाल के लिए जस्टिस भूषण के नाम को मंजूरी दी थी।
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक भूषण ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया। पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस भूषण अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय एनसीएलएटी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध 10 मामलों की सुनवाई करेंगे।
एनसीएलएटी को अपने पहले अध्यक्ष जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के लगभग 20 महीने के बाद स्थायी प्रमुख मिला है। पिछले महीने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनसीएलएटी के प्रमुख के रूप में चार साल के कार्यकाल के लिए जस्टिस भूषण के नाम को मंजूरी दी थी। जस्टिस मुखोपाध्याय 14 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे और तब से एनसीएलएटी का कामकाज कार्यवाहक अध्यक्ष देख रहे थे।
टाटा संस को हस्तांतरण से पहले एयर इंडिया के पायलट यूनियनों में एक इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) को मौजूदा प्रबंधन से कर्मचारियों के बकाया भुगतान की पूरी उम्मीद है। विमानन कंपनी के सीएमडी के लिखे पत्र में आईपीजी ने कहा कि वह एयर इंडिया के नए मालिकों के साथ एक नई शुरुआत करने को लेकर ‘आशावादी’ है। ऐसे में मौजूदा प्रबंधन कर्मचारियों का शोषण न करे।
शोषण की स्थिति में बड़े पैमाने पर विरोध और औद्योगिक अशांति के हालात बन सकते हैं। आईपीजी के मुताबिक, 2006 के वेतन समझौते के तहत कैप्टन और सह-पायलटों के लिए मासिक लेओवर सब्सस्टेंस अलाउंस (एलएसए) का प्रावधान किया गया था। इन वर्षों में इस राशि का 25 फीसदी रोक दिया गया, जो अब भी बकाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने त्रिपुरा पुलिस द्वारा 102 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निषेध) कानून (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किए जाने पर सोमवार को कहा कि इस तरह सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के जलने के बारे में बताना सुधारात्मक कदम उठाने का आह्वान है। लेकिन भाजपा पर्दा डालने की अपनी पसंदीदा तरकीब के तहत संदेशवाहक को ही निशाना बना रही है।
पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत
पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़क पर नहीं उतरने दिया। भाजपा कार्यकर्ता रैली निकालना चाहते थे, पर पुलिस ने बाहर ही बैरिकेडिंग कर दी। विरोध और नारेबाजी के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस की भिड़ंत हो गई।
विशेष सीबीआई अदालत ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को जमानत दे दी। अशोक को 25 साल पहले 9 लाख का लाने नहीं चुकाने के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था।
सितारा देवी की बायोपिक बनेगी
प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी की 101वीं जयंती पर उनकी बायोपिक की घोषणा होगी। सितारा देवी के बेटे और संगीतकार रंजीत बरोत इसमें अहम भूमिका निभाएंगे और अपनी मां के जीवन को पर्दे पर उतारने में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक भूषण ने सोमवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया। पद की शपथ लेने के बाद जस्टिस भूषण अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय एनसीएलएटी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध 10 मामलों की सुनवाई करेंगे।
एनसीएलएटी को अपने पहले अध्यक्ष जस्टिस एसजे मुखोपाध्याय की सेवानिवृत्ति के लगभग 20 महीने के बाद स्थायी प्रमुख मिला है। पिछले महीने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनसीएलएटी के प्रमुख के रूप में चार साल के कार्यकाल के लिए जस्टिस भूषण के नाम को मंजूरी दी थी। जस्टिस मुखोपाध्याय 14 मार्च, 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे और तब से एनसीएलएटी का कामकाज कार्यवाहक अध्यक्ष देख रहे थे।
Source link
Like this:
Like Loading...