एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Jeet Kumar
Updated Thu, 04 Nov 2021 04:42 AM IST
सार
इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक वर्चुअल कार्यक्रम में ई-सेवा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अपराध न्याय प्रणाली में यह गंभीर खामी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जमानत के आदेश जेल अधिकारियों तक पहुंचने में देरी को गंभीर खामी बताई है। साथ ही इस मसले का निराकरण युद्धस्तर पर करने को कहा है, क्योंकि इससे हर विचाराधीन कैदी की आजादी प्रभावित होती है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक वर्चुअल कार्यक्रम में ई-सेवा केंद्र के उद्घाटन के मौके पर जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अपराध न्याय प्रणाली में यह गंभीर खामी है।
हाल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में उन्होंने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उसे आर्थर रोड जेल में एक दिन ज्यादा कैद रहना पड़ा। इससे पहले चीफ जस्टिस एनवी रमण भी जमानत आदेश में देरी के कारण कैदियों को जेल में अधिक रुकने पर नाखुशी जता चुके हैं।