Sports

सिरी ए: इब्राहिमोविच ने दागा 400वां लीग गोल, एसी मिलान ने रोम को हराया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोम
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 01 Nov 2021 11:53 PM IST

सार

ज्लाटन इब्रोहिमोविच के कॅरिअर के 400वें लीग गोल के दम पर एसी मिलान ने सिरी ए में रोमा को 2-1 से पराजित किया।

इब्राहिमोविच ने दागा 400वां लीग गोल
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

ज्लाटन इब्रोहिमोविच के कॅरिअर के 400वें लीग गोल के दम पर एसी मिलान ने सिरी ए में रोमा को 2-1 से पराजित किया। एसी मिलान की यह सत्र के शुरुआती 11 मैचों में दसवीं जीत है। एसी मिलान ऐसा करने वाली सिरी ए इतिहास की चौथी टीम बन गई। 

इससे पहले जुवेंटस और नेपोली ने दो-दो बार और रोमा ने ऐसा किया था। इब्रोहिमोविच (25वें मिनट) और फ्रेंक केसी (57वें मिनट) ने एसी मिलान के लिए एक-एक गोल किया। रोमा के लिए एकमात्र गोल एल शारावे (90+3वें मिनट) ने किया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: