वीडियो डेस्क/अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अमन शुक्ला Updated Sat, 29 Jan 2022 06:04 PM IST
रूस (Russia) में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां के एक सुदूर गांव के निवासियों ने शिकायत की है कि उन्हें प्रदूषण वाली सर्दियों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से सफेद बर्फ गिरने की जगह काली बर्फ (Black Snowfall in Russia) गिर रही है. रूस के सुदूर पूर्व में साइबेरिया (Siberia) के मगदान क्षेत्र (Magadan region) के ओमसुक्चन (Omsukchan) में स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके बच्चे राख और काली बर्फ से ढकी गलियों और खेल के मैदानों में (Black snowfall in Siberia) खेलने को मजबूर हो गए हैं.