स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 01 Oct 2021 07:22 AM IST
सार
टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर मैच के दौरान पिस्टल खराब होने के कारण गोल्ड से चूक गईं थी, लेकिन अब उन्होंने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में सोना अपने नाम कर लिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
उन्नीस वर्षीय भाकर टोक्यो ओलंपिक की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 241.3 अंकों के साथ चैंपियन बनी। सोलह वर्षीय इशा सिंह (240.0) ने रजत जीता। रिदिम चौथे स्थान पर रहीं।
रूद्राक्ष पाटिल (250.0) ने दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता। वह टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता अमेरिका के विलियम शानेर के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं में इस स्पर्धा में रमिता (229.1) ने कांस्य पदक जीता। मेहुली घोष पांचवें और निशा कंवर आठवें स्थान पर रहीं।