अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 27 Jul 2021 03:02 AM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
महानगर की 35 वर्षीय एक महिला वकील ने दो वकीलों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में दो वकीलों तथा पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी ने अपनी कानूनी फर्म में अच्छा वेतन देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि मुख्य आरोपी भी एक वकील है और उसने दक्षिण मुंबई स्थित अपनी फर्म में डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया था।
मरीन ड्राइव थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला को फर्म का लेटरहेड और नियुक्ति पत्र देने का वादा कर कार्यालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल वह आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है, उसके बाद कार्रवाई करेगी।
विस्तार
महानगर की 35 वर्षीय एक महिला वकील ने दो वकीलों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत पर मरीन ड्राइव पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में दो वकीलों तथा पांच अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी ने अपनी कानूनी फर्म में अच्छा वेतन देने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि मुख्य आरोपी भी एक वकील है और उसने दक्षिण मुंबई स्थित अपनी फर्म में डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन देने का वादा किया था।
मरीन ड्राइव थाने के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने महिला को फर्म का लेटरहेड और नियुक्ति पत्र देने का वादा कर कार्यालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल वह आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है, उसके बाद कार्रवाई करेगी।
Source link
Like this:
Like Loading...
crime in mumbai, female advocate, female lawyer, Female lawyer sexually assault, India News in Hindi, Latest India News Updates, lawyer, mumbai news, mumbai police, sexually assault, sexually assault case in mumbai