एजेंसी, तिरुपति
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 02 Dec 2021 05:52 AM IST
सार
हाल ही में तिरुमाला में लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी। तीन दिन रुकने के बाद मंगलवार रात से फिर भारी बारिश हो रही है। इसी कारण अचानक सड़क पर पहाड़ से पत्थर गिरने लगे। पत्थर गिरते देख तभी ड्राइवर ने ऐन वक्त पर ब्रेक लगाकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करने जा रहे 20 तीर्थयात्रियों की जान बचाई।
तीर्थयात्रियों की बस- सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
पहाड़ से पत्थर गिरते देखकर ऐन वक्त पर लगा दिए ब्रेक
ढलाव में गिरने के कारण कई कारों को सीज करना पड़ा। मार्ग पर लगातार पत्थर गिरने के कारण मंदिर की ओर जा रहे दोनों घाट रोड को बंद कर दिया गया है। हाल ही में तिरुमाला में लगातार मूसलाधार बारिश हुई थी।
तीन दिन रुकने के बाद मंगलवार रात से फिर भारी बारिश हो रही है। इसके कारण मिट्टी गिरने लगी है। आईआईटी दिल्ली की विशेषज्ञ टीम जल्द ही सड़क के हालात देखने पहुंचेगी।
तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही आंध्र प्रदेश परिवहन निगम की बसों और अन्य वाहनों को कड़ी सतर्कता के बीच पुराने घाट रोड से होकर जाने की अनुमति दी गई है। इससे पहले भारी बारिश को देखते हुए टीटीडी बोर्ड ने ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले और फिलहाल आने में असमर्थ यात्रियों को छह माह के भीतर भगवान के दर्शन करने की छूट दी थी।