स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, उफा
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Tue, 17 Aug 2021 09:30 PM IST
ख़बर सुनें
रूस के उफा में चल रही विश्व जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंदर ने 61 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। रविंदर ने सेमीफाइनल में अर्मेनिया के पहलवान को तकनीकी दक्षता के आधार पर 12-2 से हराया। अब वह गोल्ड के लिए दांव लगाएंगे। उधर, पहलवान गौरव बालियान (79 किग्रा) और दीपक (97 किग्रा) ने अपने अपने स्पर्धा में कास्य पदक जीते। इसके साथ ही भारत की झोली में अब तक दो पदक आ चुके हैं। गौरव बालियान ने जर्मनी के पहलवान को 10-0 से हराकर ब्रॉन्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं, दीपक ने हंगरी के पहलवान को चारों खाने चित कर दिया। दीपक ने हंगरी के पहलावान पर 3-2 से जीत दर्ज की।
बता दें कि गौरव और दीपक को सोमवार को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने तजाकिस्तान के अबुबाकर शुकुरोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था। क्वार्टरफाइनल में रूस के अलिक बादतीव को 5-2 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ दीपक को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार मिली थी। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की और फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया था।
