पीटीआई, अहमदाबाद
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 26 Nov 2021 02:55 AM IST
सार
बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी कि भगत अविवाहित हैं और मानसिक रूप से अस्थिर हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरूवार को यह जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद बनासकांठा जिले की पुलिस ने उचित कदम उठाते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले बुजुर्ग को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पिछला कोई रिकॉर्ड नहीं
वहीं बनासकांठा जिले की पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि बटुक मुरारी उर्फ महेश भगत का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और हो सकता है कि उसने अपनी मानसिक स्थिति के कारण वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला हो।
पूजा यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने भगत को पकड़ने लिए टीमों का गठन का किया है, वह वाव तालुका का रहने वाला है वर्तमान में जिले के थरद शहर में रहता है। इससे पहले वह भजन गाता था, लेकिन है वर्तमान में कोई काम नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से उसका फोन बंद है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग का पता लगने के बाद ही एफआईआर दर्ज करने पर फैसला लिया जाएगा। साथ ही बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि भगत अविवाहित हैं और मानसिक रूप से अस्थिर हैं। वह बहुत पहले अपना घर छोड़ चुके थे।