पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 04 Dec 2021 12:27 AM IST
सार
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए कहा कि देश की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए भारत ने ने स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम को तैयार किया है। यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को खोजकर उसका पीछा करने और उसे मार गिराने में भी सक्षम है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि भारत ने स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम को तैयार किया है। यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को खोजकर उसका पीछा करने और उसे मार गिराने में भी सक्षम है।
पिछले दो सालो में वायुसेना के सात विमान हुए दुर्घटनाग्रस्त
रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने बताया कि पिछले दो साल में वायुसेना के कुल सात लड़ाकू विमान दुर्घटना के शिकार हुए हैं। वायुसेना इन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त विमानों में एक मिराज 2000 विमान भी शामिल है, जो कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश में हादसे का शिकार हुआ था। सरकार इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
ज्यूडीशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने देश में नेशनल ज्यूडीशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर अथॉरिटी बनाए जाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार इस प्रशासनिक संस्था के प्रमुख मुख्य न्यायाधीश होंगे। यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने लोकसभा को दी है।
मुख्य न्यायाधीश ने हाल ही में इस अथारिटी के गठन की आवश्यकता जताई थी। यह अथारिटी न्यायालयों की आधारभूत संरचना के विकास और उनके रखरखाव का कार्य देखेगी। लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि आपरेशन देवी शक्ति के तहत भारत ने अगस्त महीने में कुल 565 लोग निकाले, जिनमें से 438 भारतीय और बाकी विदेशी नागरिक थे।