एजेंसी, बेरूत
Published by: Kuldeep Singh
Updated Tue, 12 Oct 2021 12:56 AM IST
सार
कई दमकल वाहन भीषण आग पर काबू पाने के लिए इलाके में पहुंचे हैं। आग फैलने या धमाके की आशंका में लेबनानी सेना तेल सुविधा केंद्र के पास के इलाके से लोगों को निकाल रही है। यह आग लेबनान के मुख्य बिजली स्टेशनों में से एक के पास लगी है जिसने दो दिन पूर्व ईंधन की कमी के कारण काम करना बंद कर दिया था।
लेबनान टैंकर में भीषण आग
– फोटो : twitter
ख़बर सुनें
विस्तार
दक्षिणी लेबनान के तटीय क्षेत्र जहरानी एक तेल संयंत्र के विशाल गैसोलीन टैंकर में
आग फैलने या धमाके की आशंका में लेबनानी सेना तेल सुविधा केंद्र के पास के इलाके से लोगों को निकाल रही है। यह आग लेबनान के मुख्य बिजली स्टेशनों में से एक के पास लगी है जिसने दो दिन पूर्व ईंधन की कमी के कारण काम करना बंद कर दिया था। लेबनान इन दिनों एक गंभीर बिजली संकट से जूझ रहा है जिसमें दिन में 22 घंटे तक बिजली काटी जाती है।
देश के ऊर्जा मंत्री वालिद फय्याद ने सोमवार को प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के साथ बैठक के बाद कहा कि तेल टैंक लेबनानी सेना से संबंधित है और आग पर काबू पा लिया गया है। बेरूत से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण में, जहरानी ऑयल इंस्टालेशन से क्षेत्र में घना काला धुंआ फैल गया। फिलहाल बेरूत को दक्षिणी लेबनान से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग को रोक दिया गया है जो जहरानी से होकर गुजरता है।
एक साल पहले हुआ था बड़ा हादसा
मौजूदा आग लेबनान के मुख्य बिजली स्टेशनों में से एक के करीब है, जिसने दो दिन पहले ईंधन की कमी के कारण काम करना बंद कर दिया था। एक साल से पहले बेरूत के बंदरगाह में आग लगने के कारण बड़ा धमाका हुआ जिसमें करीब 215 लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए थे। इसीलिए मौजूदा आग को लेकर गंभीरता बरती जा रही है।
