एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: विजयाश्री गौर Updated Mon, 09 Aug 2021 08:50 AM IST
बॉलीवुड के कई लव बर्ड्स पिछले कुछ सालों में शादी के बंधन में बंध गए तो वहीं कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैं जिन्हें शादी के मंडप में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। रणबीर और आलिया को साथ देखकर फैंस अक्सर यही सवाल करते हैं कि आखिर दोनों कब शादी करेंगे।
लारा का मानना है इस साल शादी कर लेंगे रणबीर-आलिया
वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का मानना है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं। बेलबॉटम अभिनेत्री इन दिनों अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब रणबीर आलिया का जिक्र हुआ तो लारा दत्ता ने कहा कि उन्हें लगता है दोनों इस साल शादी कर लेंगे।
