न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sun, 17 Oct 2021 09:56 AM IST
सार
नवरात्र संपन्न होने के बाद कोरोना के आंकड़े भी धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 14 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 150 से कम लोगों की मौत हुई है।
कोरोना जांच
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 144 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। वहीं, 19 हजार 788 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 166 थी, वहीं, शनिवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 150 से नीचे तक पहुंच गया है।
विस्तार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 144 लोगों की इस बीमारी से जान गई है। वहीं, 19 हजार 788 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार कमी हो रही है। शुक्रवार को मरने वालों की संख्या 166 थी, वहीं, शनिवार को बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 150 से नीचे तक पहुंच गया है।
